आज़मगढ़।
मनोज चतुर्वेदी ब्यूरो प्रभारी सगड़ी आजमगढ़।
बोलेरो पिकअप ने स्कूल जा रहे बाइक सवार छात्र को रौंदा एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल।
सगड़ी ।
सगड़ी जीयनपुर थाना क्षेत्र में जीयनपुर से बाजार गोसाई मार्ग पर बांसगांव ग्राम सभा के सामने जीयनपुर की तरफ से जा रही बोलेरो पिकप गाड़ी और जीयनपुर सेंट जेवियर्स विद्यालय पर आ रहे। पल्सर बाइक सवार की आमने सामने सुबह 9:00 बजे भिड़ंत हो गई पिकअप में कुछ दूर तक बाइक सहित छात्रों को घसीट दिया स्थानीय लोगों की मदद से 108 नंबर एंबुलेंस द्वारा जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया जहां एक छात्र की मौत हो गई दूसरे की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
मृतक मोहम्मद आदिल पुत्र रफीदुद्दीन निवासी सोंनबुजुर्ग उम्र 16 साल और गंभीर रूप से घायल जयंत सिंह पुत्र शिव प्रसाद सिंह निवासी खुजौली पल्सर बाइक से दोनों छात्र जीयनपुर स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में दसवीं के छात्र है। जो विद्यालय पर जा रहे थे। की जीयनपुर से पूर्व बांसगांव के सामने बोलेरो पिकअप से दुर्घटना में मोहम्मद आदिल को इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई वहीं जयंत की हालत गंभीर बनी हुई है।मोहम्मद आदिल पांच भाइयों में चौथे नंबर पर था बड़े भाई गोद शिर , अदनान , नादिर , दानिश व माता सलमा के साथ पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई
दुर्घटना की खबर पाकर दोनों गांव के लोग मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई जीयनपुर एसआई उमेश कुमार कोतवाल देवानंद ने पहुंचकर मौके पर बोलोरो पिकअप को अपने कब्जे में ले लिया और परिजनों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया महिंद्र पिकअप चालक दुर्घटना के उपरांत मौके से फरार हो गया ।