सरायमीर।स्थानीय नगर पंचायत सरायमीर में सफाई कर्मी शराब की नशा में अपने घर के सभी सामग्रियों में आग लगाई लड़के की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोग की मदद से आग पर काबू पाने के बाद सफाई कर्मी को थाने ले आई।
मालूम हो कि बबलू पुत्र इशहायक ग्राम शेखपुरा थाना निजामाबाद आजमगढ़। कस्बा व थाना सरायमीर मोहल्ला बास की तलिया में परिवार के साथ रहकर नगर पंचायत सरायमीर में डेलीवेज पर सफाई का काम करता है। प्रतिदिन शराब का सेवन करता है शराब के नशे में आज दिनांक 2 फरवरी 019 को शाम लगभग पांच बजे अपने घर का दरवाजा बंद कर चारपाई, गद्दा, व लड़की की शादी के लिए रखा सामान छत पर ले जाकर आग लगा दी। लड़के की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंची तो देखा कि घर का दरवाजा बंद है और छत पर आग जल रही है।स्थानीय लोगों की बास की सीढ़ी से छत आग को बुझाने के बाद सफाई कर्मी बबलू को थाने पर ले आई। बबलू का लड़का बताया कि चार दिन पूर्व माँ को भगा दिये और आज चार बजे मुझे और बहन को चाकू लेकर मारने को दौड़ाया हम लोग भाग गए तो घर के सभी सामानों में आग लगा दी।