आज़मगढ़।
सरायमीर. विधानसभा निजामाबाद क्षेत्र के कस्बा सरायमीर खरेवां मोड़ से बीजेपी की निजामाबाद विधानसभा अध्यक्ष हनुमान प्रसाद के नेतृत्व में कमल संदेश विजय संकल्प बाइक रैली निकाली गई ।
बाइक रैली निकालने से पूर्व शहजदानंद राय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के एकजुट हो जाएं और विजय संकल्प बाइक रैली के द्वारा गांव जाकर केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की योजना को बताएं ताकि जिस तरह 2014 में बीजेपी की बहुमत से जीत हुई थी उसी तरह आगामी चुनाव भी बहुमत से विजय प्राप्त हो।रामेश्वर बरनवाल, श्याम बाबू गुप्ता, परवेज अहमद ने भी सम्बोधित किया।अल्पसंख्यक क्षेत्रीय मंत्री सेराज आज़मी ने कहा कि इस बीजेपी को मुस्लिम समुदाय के लोग भी वोटिंग करेंगे क्योंकि यह सरकार सबका साथ सबका विकास के अंतर्गत देश में रहने वाले सभी धर्मों एवं जाति के लोगों के विकास के लिए काम किया है। उसके बाद सेराज आज़मी ने विजय संकल्प बाइक रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली सरायमीर खरेवां मोड़ से निकल कर पूनापोखर, लाहीडि, खपड़ागांव, नियाऊज होते हुए दुर्बाशा पहुंचकर समाप्त हुई। रैली में विधानसभा निजामाबाद के सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे ।
मोहम्मद यासिर सरायमीर