आज़मगढ़।
सगड़ी। जीयनपुर थाना अंतर्गत अंजान शहीद बाजार में बीती रात किराने की दुकान में रात चोरों ने ताला तोड़कर सामान सहित 50 हजार नगदी चुरा ले गए। दुकान मालिक बृजलाल गुप्ता पुत्र पलटू गुप्ता निवासी ग्राम ऐनपुर को जब पता चला तो उन्होंने 100 नंबर डायल कर सूचना दिया। पुलिस ने मौके पर आकर जांच-पड़ताल करते हुए जीयनपुर कोतवाली में लिखित तहरीर देने के लिए कह कर चले गए समाचार लिखे जाने तक पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।
अभी कुछ दिनों पहले भी बाजार में दो दुकानों का ताला तोड़ने का प्रयास चोरों ने किया था जिसमें एक दुकान में चोरी करने में सफल हुए दूसरे में नाकाम रहे हैं प्रशासन के द्वारा हर बाजार में गस्त पर लगाए जाने वाले सिपाही की तैनाती की जाती है परंतु कभी भी कोई सिपाही रात्रि में गस्त करते हुए नहीं दिखता यह प्रशासन की सबसे बड़ी लापरवाही का कारण है।