आठ दिन से लापता व्यक्ति का गांव के पास नाले में मिला शव, मचा हड़कंप।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट:वीर सिंह

सगड़ी।

जीयनपुर कोतवाली के सराय सागर मालटारी गावँ के पुल के पास स्थानीय बाजार निवासी राजेंद्र वर्मा उम्र 48 वर्ष पुत्र स्व० रामयाद वर्मा का शव गावँ के नए पुल से लगभग 100 मीटर पूरब बाहे में मिला, शव पूरी तरह से सड़ चुका था।
परिजनों ने बताया कि- वह पिछले 8 दिनों से घर से लापता थे, उनकी तलाश हो रही थी।
आज जब गावँ के कुछ लोग अलसुबह मछली पकड़ने नाले के पास गए तो शव को तैरते देख सूचना दी गयी,  जैसे ही यह सूचना गावँ में आग की तरह पहुंची, लोंगो की भीड़ लग गयी, पुलिस के पहुंचने के बाद शव को बाहर निकाला गया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, परिजनों का रोरो कर बुरा हाल है। मृतक के 5 बच्चे हैं दो लड़की तीन लड़के जिसमें से एक लडक़ी की शादी हो चुकी है।

और नया पुराने