मानसिक रोग तथा मनोवैज्ञानिक समस्याओं पर जागरूकता कार्यशाला आयोजित।

रिपोर्ट:वीर सिंह

आज़मगढ़। राजकीय श्री दुर्गा जी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, आज़मगढ़ के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा सामुदायिक मनोविज्ञान संघ, भारत तथा भारतीय स्वास्थ्य मनोविज्ञान अकादमी के नेतृत्व में 'मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह' के अंतर्गत अस्पताल परिसर में मानसिक रोग तथा मनोवैज्ञानिक समस्याओं पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य एवं कम्युनिटी मेडिसीन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ राजेन्द्र सिंह ने उपस्थित मरीजो, महाविद्यालय एवं चिकित्सालय स्टाफ को आज के परिवेश में मानसिक रोग और मानसिक रोगियो की परेशानियों एवं उनके निदान के बारे में बताया। तत्पश्चात डॉ एस पी सिंह ने मानसिक अवसाद एवं उसके कारण होने वाली आत्महत्याओं के बारे में बताया। प्रो डॉ आर आर यादव ने मानसिक रोगों के कारण शरीर के विभिन्न अंगों में होने वाली बीमारियों के बारे में बताया। 
इसी क्रम में डॉ पुनीत गौड़ जी ने पांच ऐसे अवयव बताये जिससे मानसिक रोगों से बचा जा सके जो कि क्रमशः योगा, आहार, अवगुणों को छोड़ना, सामजिक समरसता बनाना, एवं सतत संवाद करना है। और अंत मे आर एम ओ डॉ आलोक वर्मा जी ने मानसिक रोगियों की हॉस्पिटल परिसर में सुविधा देने की बात कही। साथ ही प्राचार्य प्रो डॉ राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में महाविद्यालय के हॉस्पिटल परिसर में मानसिक समस्याओं के निदान हेतु परामर्श केंद्र में प्रति शनिवार सुविधा देने की बात कही।  
कार्यक्रम में महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के स्टाफ एवं मरीज, आम जन मानस उपस्थित रहे।
और नया पुराने