मनोज चतुर्वेदी ब्यूरो प्रभारी सगड़ी आजमगढ़।
आज़मगढ़।
सगड़ी।
सगड़ी तहसील क्षेत्र के जीयनपुर बाजार में श्री रामलीला समिति जीयनपुर के तत्वाधान में गुरुवार की शाम भरत मिलाप का भावपूर्ण मंचन किया गया, इस दौरान निकाले गए जुलूस का जगह-जगह स्वागत लोगों ने फूल मालाओं से वर्षा कर किया तो भैया भरत और शत्रुघ्न की आरती उतारी गयी। अयोध्या वासी पर भगवान राम की अगवानी के लिए भक्तो का जहा रेला उमड़ पड़ा ।
वही नगर पंचायत जीयनपुर में गुरुवार की शाम श्री रामलीला समिति के तत्वाधान में भरत मिलाप का मंचन किया गया। मद्धेशिया कटरे से रथ पर सवार होकर भैया भरत और शत्रुघ्न भगवान राम की अगवानी के लिए अयोध्या की सीमा के लिए प्रस्थान करते हैं। मद्धेशिया कटारे पर भरत और शत्रुघ्न की भव्य आरती की गई लोगों की भारी भीड़ रथ के पीछे - पीछे भगवान राम के दर्शन के लिए चल पड़ी,जगह-जगह नगर वासियों द्वारा पुष्प वर्षा की गई आरती उतारी गई। जुलूस अपने निर्धारित मार्ग से जीयनपुर चौक,अजमतगढ़ रोड, समता नगर,आदर्श नगर,आजाद नगर होते हुए सती पोखरा स्थल पर पहुंचा,जहां हर्ष ध्वनि और मंगल गायन के बीच घुटनों पर चलकर भरत और शत्रुघ्न हनुमान जी से संदेशा पाकर भगवान राम और लक्ष्मण को जो 14 वर्षों के वनवास के उपरांत माता जानकी के साथ अयोध्या लौटे थे ।अयोध्या नगरी में लिवाने के लिए चल पड़ते हैं ।
चारों भैया आपस में गले मिलते हैं तो अश्रु धार फूट पड़ती है। चारों भाइयों के जयकारे से वातावरण गूंज उठता है, उसके बाद लोगों में प्रसाद का वितरण किया गया । इस दौरान ज्ञानेंद्र मिश्रा,आरके अकेला, सुरेंद्र तिवारी,गोविंद मद्धेशिया,पवन शिल्पकार, कमलेश मद्धेशिया,वेद जायसवाल, नंद लाल यादव , अरविंद चौरसिया,राजेश पटवा,जयशंकर सिंह, मिठाई लाल मोदनवाल, मुन्ना लाल चौरसिया,रमेश चौरसिया, नितेश श्रीवास्तव लालता उपाध्याय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। जीयनपुर कोतवाली द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी संख्या में फोर्स तैनात की गई थी।
वही नगर पंचायत जीयनपुर में गुरुवार की शाम श्री रामलीला समिति के तत्वाधान में भरत मिलाप का मंचन किया गया। मद्धेशिया कटरे से रथ पर सवार होकर भैया भरत और शत्रुघ्न भगवान राम की अगवानी के लिए अयोध्या की सीमा के लिए प्रस्थान करते हैं। मद्धेशिया कटारे पर भरत और शत्रुघ्न की भव्य आरती की गई लोगों की भारी भीड़ रथ के पीछे - पीछे भगवान राम के दर्शन के लिए चल पड़ी,जगह-जगह नगर वासियों द्वारा पुष्प वर्षा की गई आरती उतारी गई। जुलूस अपने निर्धारित मार्ग से जीयनपुर चौक,अजमतगढ़ रोड, समता नगर,आदर्श नगर,आजाद नगर होते हुए सती पोखरा स्थल पर पहुंचा,जहां हर्ष ध्वनि और मंगल गायन के बीच घुटनों पर चलकर भरत और शत्रुघ्न हनुमान जी से संदेशा पाकर भगवान राम और लक्ष्मण को जो 14 वर्षों के वनवास के उपरांत माता जानकी के साथ अयोध्या लौटे थे ।अयोध्या नगरी में लिवाने के लिए चल पड़ते हैं ।
चारों भैया आपस में गले मिलते हैं तो अश्रु धार फूट पड़ती है। चारों भाइयों के जयकारे से वातावरण गूंज उठता है, उसके बाद लोगों में प्रसाद का वितरण किया गया । इस दौरान ज्ञानेंद्र मिश्रा,आरके अकेला, सुरेंद्र तिवारी,गोविंद मद्धेशिया,पवन शिल्पकार, कमलेश मद्धेशिया,वेद जायसवाल, नंद लाल यादव , अरविंद चौरसिया,राजेश पटवा,जयशंकर सिंह, मिठाई लाल मोदनवाल, मुन्ना लाल चौरसिया,रमेश चौरसिया, नितेश श्रीवास्तव लालता उपाध्याय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। जीयनपुर कोतवाली द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी संख्या में फोर्स तैनात की गई थी।

