मनोज चतुर्वेदी ब्यूरो प्रभारी सगड़ी आजमगढ़।
आज़मगढ़।
मां के जयकारे के बीच भव्य रूप से विसर्जित हुई दुर्गा प्रतिमाऐ ।
जीयनपुर कोतवाल का किया फूल मालाओं से स्वागत ।
मूर्ति विसर्जन पर रूट रहा डाइवर्ट।
सगड़ी।
सगड़ी जीयनपुर बाजार के लगभग एक दर्जन से अधिक देवी प्रतिमाओं का विसर्जन धूमधाम से दोहरीघाट के सरजू नदी में देर शाम किया गया। इसके पूर्व भोर से देवी पांडालों से समस्त प्रतिमाओं को ट्रैक्टर ट्राली पर लाद कर हाथी घोड़ा ऊंट के साथ नगर भ्रमण एव शोभा यात्रा निकाली गई जिसका नगर वासियो ने स्वागत करते हुए जयकारे लगाए और पुनः अगले वर्ष आने की कामना की।
उसके बाद डीजे की धुनों पर युवक नाचते-गाते महाकाली देवी स्थान बैल बाजार जीयनपुर समस्त देवी प्रतिमाओं के साथ पहुँच कर हवन पूजन के बाद प्रातः 10:00 बजे से 1:00 बजे जीयनपुर नगर भ्रमण कर चौक पर नृत्य का आयोजन दुर्गा पूजा समितियों द्वारा किया गया ।
जिसमें विजेताओं को पुरस्कार के रूप में घड़ी,साड़ी और नकद पुरस्कार दिए गए। जीयनपुर कोतवाल विमलेश मोर्य को मेले के सफल आयोजन हेतु आयोजकों ने पुरस्कृत किया ।
वही विसर्जन के दौरान जीयनपुर, लाटघाट नरईपुर काँखभार महुला आदि बाजारों में घंटों जाम की वजह से जहाँ यात्री बसे और छोटे बड़े वाहनो की लंबी कतारें लगी रही।लोगों को काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा ।
इस दौरान पुलिस पूर्ण रुप से मुस्तैद रही कोतवाल विमलेश मोर्य दल बल के साथ उपस्थित रहे और युवक ढोल ताशे नगाड़े के साथ नाचते गाते दोहरीघाट तक जमकर थिरकते रहे अबीर ग़ुलाल उड़ाते रहे और लोगों ने पुष्प वर्षा व अबीर-गुलाल जमकर उड़ाया। अंजान शहीद से चुनहवा होते हुए रजादेपुर से आजमगढ दोहरीघाट मार्ग को डायवर्ट कर दिया गया था।जिससे लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष हरिशंकर यादव , लालू जायसवाल, खुरमुल्ली गुप्ता, राजेश जायसवाल,मुकेश जायसवाल,डब्लू गुप्ता,रामकवल गुप्ता,सोनू चौरसिया,पवन मोदनवाल, मनीष चौरसिया, भकालू मद्धेशिया ,अरबिंद चौरसिया, हरे कृष्ण जायसवाल आदि लोगों ने मूर्ति विसर्जन में भागीदार बनें।
