पुष्पक विमान से राम और लक्ष्मण व सीता पहुंचे अयोध्या की भव्य झांकी निकाली गई।

मनोज चतुर्वेदी ब्यूरो प्रभारी सगड़ी आजमगढ़।

आज़मगढ़।

भरत मिलाफ़ देख छलक पड़ी सबकी आँखे।

सगड़ी।
सगड़ी जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत अजमतगढ़ बाजार में पुराना चौक रामलीला समिति अजमतगढ़ के तत्वाधान में रविवार की शाम पुष्पक विमान से अयोध्या पहुंचे राम और लक्ष्मण व सीता का भव्य झांकी निकाली गई। और भरत मिलाप का भावपूर्ण मंचन किया गया।
  इस दौरान निकाले गए जुलूस का जगह-जगह स्वागत लोगों ने फूल मालाओं से वर्षा कर किया तो भैया भरत और शत्रुघ्न की आरती उतारी गयी। अयोध्या वासी भगवान राम की अगवानी के लिए भक्तो का जहा रेला उमड़ पड़ा ।
वही नगर पंचायत अजमतगढ़ में रविवार की शाम पुराना चौक श्री रामलीला समिति के तत्वाधान में भरत मिलाप का मंचन किया गया। एसके मैरेज हाल से रथ पर सवार होकर भैया भरत और शत्रुघ्न भगवान राम की अगवानी के लिए अयोध्या की सीमा के लिए प्रस्थान करते हैं। केदारनाथ सिंह के हाता पर राम और लक्ष्मण व सीता माता की भव्य आरती की गई। लोगों की भारी भीड़ रथ के पीछे - पीछे भगवान राम के दर्शन के लिए चल पड़ी,जगह-जगह नगर वासियों द्वारा पुष्प वर्षा की गई और आरती उतारी गई। जुलूस अपने निर्धारित मार्ग से अजमतगढ़ चौक,ब्लॉक रोड होते हुए। मुकुंद चंद नगर, गुरु गोविंद नगर,गौरीशंकर नगर, मछली शहर होते हुए एसके मेरेज हाल स्थल पर पहुंचा,जहां हर्ष ध्वनि और मंगल गायन के बीच घुटनों पर चलकर भरत और शत्रुघ्न हनुमान जी से संदेशा पाकर भगवान राम और लक्ष्मण को जो 14 वर्षों के वनवास के उपरांत  माता जानकी के साथ अयोध्या लौटे थे । अयोध्या नगरी में लिवाने  के लिए चल पड़ते हैं। चारों भैया आपस में गले मिलते हैं तो अश्रु धार फूट पड़ती है। चारों भाइयों के जयकारे से वातावरण गूंज उठता है। उसके बाद लोगों में प्रसाद का वितरण किया गया । इस दौरान अध्यक्ष श्री कृष्ण चतुर्वेदी, संरक्षक आलोक सिंह, डायरेक्टर राम भजन शर्मा, मेकअप मैन धनंजय शर्मा, प्रिन्स साहनी, रामसेवक बर्मा, गणेश चतुर्वेदी, रवि चतुर्वेदी, सोनू वर्मा, अनिल रस्तोगी, पप्पू बर्मा, पप्पू साहनी, योगेश पान्डेय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। जीयनपुर कोतवाली द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी संख्या में फोर्स तैनात की गई थी।
और नया पुराने