मनोज चतुर्वेदी ब्यूरो प्रभारी सगड़ी आजमगढ़।
आज़मगढ़।
पूजा समितियों के साथ शांति समिति की बैठक संम्पन।
मेला को संम्पन कराने के लिए पुलिस और पूजा समितियों के वालंटियर रहेगें मौजूद।
मेला में नही बजेगा डीजे,बजा तो होगी कार्रवाई।
सगड़ी।
सगड़ी तहसील क्षेत्र के लाटघाट बाजार में लगने वाले ऐतिहासिक मेला के लिए पूजा समितियों के साथ शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपजिलाधिकारी सगड़ी राघवेंद्र सिंह से पूजा समितियों के लोगों ने बिजली व्यवस्था सही करने,खुली नालियों को बंद करवाने,साफ सफाई की व्यवस्था करने सहित मेले में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने की मांग की जिस पर उन्होंने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया ।
वही उन्होंने कहा कि मेला में किसी प्रकार का डीजे नहीं बजाया जाएगा जिस पर सुप्रीम कोर्ट का पूर्व से ही प्रतिबंध है तो वहीं समस्त मेला कर्मियों और दुर्गा मुर्ती पंडाल व्यवस्थापक अपने-अपने पंडालों पर एक एक सीसी कैमरे अवश्य लगाएं जिससे सुरक्षा की दृष्टि से बेहतर हो सके। वहीं उन्होंने कहा कि सभी पूजा पंडालों के पास बालू जनरेटर सीसी कैमरा सहित सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मेला 18 अक्टूबर को मनाया जाना है। जिसके लिए 8 पंडालों का निर्माण किया गया है।
और दूर दराज की दुकान लगनी सुरु हो गयी है। जिसकी तैयारियां जोरो से की जा रही है। जहां अभी से ही लाइट बल्ली आदि की व्यवस्था कर दी गई है तो वही मेले के दौरान पंडालों पर अग्निशमन यंत्र भी लगाए जाएंगे और 18 अक्टूबर को प्रातः 9:00 बजे से 19 अक्टूबर प्रातः 8:00 बजे तक आजमगढ़ दोहरीघाट मुख्य मार्ग डायवर्ट किया जाएगा।
जहां बांस बल्ली बैरियर लगाकर बड़े व छोटे वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। बाजार में सड़क किनारे दोनों तरफ खुली नालियां हैं। जिसके वजह से मेला समिति के लोग काफी चिंतित हैं। जिसे मेला के पूर्व यदि नालियों को ढका नहीं गया तो कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। सीओ सगड़ी सिद्धार्थ तोमर ने बताया कि मेले की सुरक्षा के लिए 05 कोतवाल,15 उपनिरीक्षक,35आरक्षी,15 मुख्य आरक्षी,25 महिला आरक्षी, पीएसी एक प्लाटून,अग्निशमन एक गाड़ी की मांग की गई है। इस दौरान सीओ सगड़ी सिद्धार्थ तोमर,कोतवाल विमलेश कुमार मौर्य ,चौकी प्रभारी वंशराज सिंह,एस सी पी सुधाकर राय, संजय राय,अनिल मिश्रा, लवकुश सिंह, अंशु गुप्ता, पीयूष गौड़ सहित सभी पूजा कमेटियों के लोग मौजूद थे।
वही उन्होंने कहा कि मेला में किसी प्रकार का डीजे नहीं बजाया जाएगा जिस पर सुप्रीम कोर्ट का पूर्व से ही प्रतिबंध है तो वहीं समस्त मेला कर्मियों और दुर्गा मुर्ती पंडाल व्यवस्थापक अपने-अपने पंडालों पर एक एक सीसी कैमरे अवश्य लगाएं जिससे सुरक्षा की दृष्टि से बेहतर हो सके। वहीं उन्होंने कहा कि सभी पूजा पंडालों के पास बालू जनरेटर सीसी कैमरा सहित सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मेला 18 अक्टूबर को मनाया जाना है। जिसके लिए 8 पंडालों का निर्माण किया गया है।
और दूर दराज की दुकान लगनी सुरु हो गयी है। जिसकी तैयारियां जोरो से की जा रही है। जहां अभी से ही लाइट बल्ली आदि की व्यवस्था कर दी गई है तो वही मेले के दौरान पंडालों पर अग्निशमन यंत्र भी लगाए जाएंगे और 18 अक्टूबर को प्रातः 9:00 बजे से 19 अक्टूबर प्रातः 8:00 बजे तक आजमगढ़ दोहरीघाट मुख्य मार्ग डायवर्ट किया जाएगा।
जहां बांस बल्ली बैरियर लगाकर बड़े व छोटे वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। बाजार में सड़क किनारे दोनों तरफ खुली नालियां हैं। जिसके वजह से मेला समिति के लोग काफी चिंतित हैं। जिसे मेला के पूर्व यदि नालियों को ढका नहीं गया तो कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। सीओ सगड़ी सिद्धार्थ तोमर ने बताया कि मेले की सुरक्षा के लिए 05 कोतवाल,15 उपनिरीक्षक,35आरक्षी,15 मुख्य आरक्षी,25 महिला आरक्षी, पीएसी एक प्लाटून,अग्निशमन एक गाड़ी की मांग की गई है। इस दौरान सीओ सगड़ी सिद्धार्थ तोमर,कोतवाल विमलेश कुमार मौर्य ,चौकी प्रभारी वंशराज सिंह,एस सी पी सुधाकर राय, संजय राय,अनिल मिश्रा, लवकुश सिंह, अंशु गुप्ता, पीयूष गौड़ सहित सभी पूजा कमेटियों के लोग मौजूद थे।


