21 तारीख तक बढ़ाया गया नामांकन पर्चे खरीदने की तारीख: डॉक्टर हसीन खान

मनोज चतुर्वेदी ब्यूरो प्रभारी सगड़ी आजमगढ़।

आज़मगढ़।

कुल 17 उम्मीदवारों ने नामांकन के लिए खरीदे पर्चे।

सगड़ी। 
सगड़ी तहसील क्षेत्र के श्री गांधी पीजी कॉलेज मालटारी में छात्रसंघ चुनाव हेतु छात्र नेताओं की मांग पर महाविद्यालय के चुनाव अधिकारी डॉक्टर हसीन खान ने बताया कि नामांकन पर्चे खरीदने की तिथि 1 दिन के लिए बढाकर 21 तारीख कर दी गई है।
वही छात्र संघ चुनाव के लिए आज नामांकन पर्चे खरीदने वालों में अध्यक्ष पद के लिए 7 पर्चे बिके जिनमें से महावीर सिंह, शिवम राय, छाया यादव, मनीषा कुमारी, गुलशन यादव, अमित कुमार, आराधना यादव रही उपाध्यक्ष पद पर मुकेश व रविंद्र महामंत्री पद पर सुनील गौड, आनंद, शिवा, अमित यादव ,
कला संकाय मेंअतीकुर्रहमान व शिक्षा संकाय में जिग्नेश यादव के अतिरिक्त पुस्तकालय मंत्री के लिए विशाल मोर्य व रवि भारती ने नामांकन पर्चा खरीदा।
छात्र संघ चुनाव की घोषणा के उपरांत छात्रों में चुनाव के लिए उत्साह व जोश देखने को मिल रहा है। छात्रसंघ चुनाव में कुल 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।  अध्यक्ष पद के लिए 7 , महामंत्री पद के लिए 4 , उपाध्यक्ष पद के लिए 2 , पुस्तकालय मंत्री पद के लिए 2 , कलासंकाय पद के लिए 1, शिक्षा संकाय के लिए 1 , प्रत्याशी चुनाव मैदान में वही चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए चुनाव अधिकारी डॉक्टर हसीन खान व पुलिस प्रशासन सतर्क दिख रही है।
और नया पुराने