मारपीट का मुकदमा दर्ज।

मधुबनी, बिहार।

मधुबनी ,जयनगर थाना क्षेत्र के बरही गावं मे विगत दिनो जमीनी विवाद को लेकर हुई मार पिट को लेकर स्थानीय थाने मे प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
प्राथमिकी मे अजब लाल,पो0रामेश्वर यादव ,मुरली देवी,पुनिता कुमारी को अभियुक्त बनाया गया है।
बतादें कि गावं के बैदा टोल वार्ड 4 मे गणेश ठाकुर और अजब लाल के बीच एक वर्ष से जमीनी विवाद चल रहा है। जो अब विकट रुप ले लिया है।
थाने में दी गई तहरीर में अजब लाल, मुरली देवी, बेटी पुनीता कुमारी पर मारपीट करने और गाली गलौज का आरोप है।
इस मामले में जयनगर थानाध्यक्ष सत्यनारायण सारंग ने बताया  कि मारपीट सहित अन्य धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जांच में जुट गई है, दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्ट: बादल हुसैन


और नया पुराने