दो दिवसीय सगड़ी महोत्सव का रंगा रंग हुआ शुभारंभ।

मनोज चतुर्वेदी ब्यूरो प्रभारी सगड़ी आजमगढ़।

आज़मगढ़।

स्कूली बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रमो की दी प्रस्तुतियां। 

 मंडलायुक्त एवं लोक कलाकार और शहीद परिजनों ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारम्भ।

सगड़ी
सगड़ी तहसील क्षेत्र के मौलाना आजाद इंटर कॉलेज अंजान शहीद परिसर में सगड़ी महोत्सव का भव्य शुभारंभ कमिश्नर कनक लता त्रिपाठी ने फीता काटकर एवं सगड़ी तहसील क्षेत्र के आधा दर्जन शहीद परिवारों और लोक कलाकार फूलचंद गौड़  ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया ।
शहीद परिजनों को किया गया सम्मानित।

सगड़ी।
सगड़ी तहसील क्षेत्र के कारगिल शहीद रामसमुझ यादव के पिता राजनाथ यादव , कारगिल शहीद रमेश यादव की बहन शशि कला  यादव , कारगिल शहीद गुलाब पटेल के पिता बिरजू पटेल व पुत्र प्रवीण पटेल , रमापति शुक्ला की पत्नी कमलावती, वही प्रथम वीर चक्र विजेता शहीद सौदागर सिंह के पौत्र सत्यपाल व पत्नी अंजना, टेल्हु राम की पत्नी चंद्रावती अंग वस्त्र और तुलसी का पौधा भेंटकर  सम्मानित किया गया।
छात्राओं ने मनमोहक कार्यक्रमों की दी प्रस्तुतियां।

सगड़ी।
सगड़ी महोत्सव में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने चेता थीम पर समूह गान , अंताक्षरी , नुक्कड़ नाटक , नृत्य प्रतियोगिता पर मनमोहक  कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी।
जिनमें लोकनृत्य प्राथमिक विद्यालय बरजी शिक्षा क्षेत्र बिलरियागंज प्रथम रहा वही जूनियर वर्ग में लोक नृत्य पर श्रीनगर विद्यालय शिक्षा क्षेत्र बिलरियागंज प्रथम रहा।
समूह गीत प्राथमिक स्तर पर भरौली शिक्षा क्षेत्र अजमतगढ़ प्रथम रहा वहीं जूनियर स्तर पर बरजी विद्यालय शिक्षा क्षेत्र बिलरियागंज विजई रहा वही नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय भर्ती प्रथम रहा वहीं अजमतगढ़ कस्तूरबा विद्यालय द्वितीय रहा अंताक्षरी प्रतियोगिता में असफल पट्टी अजमतगढ़ का दबदबा रहा रंगोली प्रतियोगिता में मौलाना आजाद इंटर कॉलेज की छात्राएं प्रथम रही चित्रकला प्रतियोगिता में रंजू भारती प्रथम रही अजमतगढ़ वही मेंहदी प्रतियोगिता में मौलाना आजाद इंटर कॉलेज की छात्राएं प्रथम व द्वितीय रहें।
वही छात्र संसद में छात्र चुनाव प्राथमिक व जूनियर के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
प्राथमिक व जूनियर विद्यालय खेल प्रतियोगिता शहीद पार्क में हुई संपन्न।

सगड़ी। 
सकड़ी महोत्सव के दौरान खेल प्रतियोगिता शहीद पार्क में कराई गई जिसमें प्राथमिक व जूनियर प्रत्येक शिक्षा क्षेत्र से दो दो टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें बालिका जूनियर कबड्डी के दौरान पूर्व माध्यमिक विद्यालय नरहन खास अजमतगढ़ ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय सदिया शिक्षा क्षेत्र हरैया को 14 अंक से हराया वहीं बालक वर्ग कबड्डी में भी नरहन खास अजमतगढ़ ने बनियापार हरैया को 5 अंकों से हराया।

प्राथमिक विद्यालय के 100 मीटर बालक वर्ग के दौड़ में अरविंद अजमतगढ़ के प्रथम रहे वहीं जूनियर वर्ग में रोहित अजमतगढ़ प्रथम रहे लंबी कूद में मोनू अजमतगढ़ प्रथम रहे वहीं जूनियर वर्ग में रामाशीष बिलरियागंज प्रथम रहे 60 फुट में अफजल बिलरियागंज प्रथम रहे बालिका वर्ग लंबी कूद में सीमा हरिया प्रथम रही तो 100 मीटर दौड़ में करीना बिलरियागंज विजई रही शार्ट 
फुट जूनियर वर्ग में अंतिमा बिलरियागंज प्रथम रही।

और नया पुराने