ग्रामीणों ने छुट्टा पशुओं को विद्यालय में किया बन्द।

मनोज चतुर्वेदी ब्यूरो प्रभारी सगड़ी आजमगढ़।

आज़मगढ़।

प्रशासन करे व्यवस्था नही तो विद्यालय में ही रहेंगे पशु।

अध्यापको ने बच्चों को घर भेजा।

सगड़ी।
सगड़ी तहसील क्षेत्र के ब्लॉक शिक्षा क्षेत्र हरैया के प्राथमिक विद्यालय जोकहरा प्रथम पर ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह लगभग 3 दर्जन पशुओं को लाकर विद्यालय के अंदर कर मुख्य गेट में ताला जड़ दिया। जब 9:00 बजे बच्चे एव अध्यापक पहुंचे तो ताला बंद होने के कारण ग्रामीण उन्हें अंदर नहीं जाने दिया ग्रामीणों की मांग थी कि सरकार छुट्टा पशुओं की व्यवस्था करें। अन्यथा विद्यालय में ही पशु रहेंगे और तब तक पढ़ाई बाधित रहेगी जिसकी वजह से अध्यापकों ने बच्चों को वापस घर भेज दिया क्योंकि विद्यालय में सुरक्षा की दृष्टि से काफी खतरा उत्पन्न हो गया है। जबकि विद्यालय में कुल 54 छात्र नामांकित है और लगभग 45 बच्चे प्रतिदिन उपस्थित रहते है। अध्यापकों में विनोद गुप्ता सज्जन कुमार,बीना गुप्ता,अंजू राय ,एवं हेड मास्टर रामनिवास यादव सहित 2 शिक्षा मित्र वीरेंद्र व बबीता राय नियुक्त है। रौनापार पुलिस लगभग साढ़े दस बजे पहुंची और ग्रामीणों को समझा बुझा कर अंदर कराया पर ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे।
वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों द्वारा शासन प्रशासन से मांग की गई थी हम लोगों की फसलें यह छुट्टा पशु आए दिन चर जाया कर रहे हैं। जिससे फसलों की काफी बर्बादी हो रही है और हमें अनाज तक नहीं मिल पा रहा है। हम थक हार कर इन पशुओं को विद्यालय के अंदर बंद करने पर विवश हैं। जिससे की फसलों को नुकसान से बचाया जा सके। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि पशुओं की तत्काल व्यवस्था की जाए और गौशालाओं का निर्माण किया जाए जहां इन पशुओं को रखा जा सके ।10:30 बजे रौनापार पुलिस और पूर्व एबीआरसी आलोक राय विद्यालय पर पहुंचकर ग्रामीणों को काफी समझाया बुझाया पर ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे जिससे बच्चों का पठन-पाठन कार्य प्रभावित हुआ यही नहीं इस संबंध में उपजिलाधिकारी सगड़ी रावेंद्र सिंह ने कहा कि हम पशुओं की व्यवस्था के लिए खंड विकास अधिकारी से बोल दिए हैं और वह स्वयं पशुओं को रखने की व्यवस्था करेंगे ।जबकि खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि बच्चों को वापस सुरक्षा दृष्ट को देखते हुए बच्चों को वापस भेज दिया गया पर अध्यापक पूरे 3:00 बजे तक विद्यालय में बैठकर विद्यालय के अन्य कार्यों को निपटाते रहे। प्रधानाध्यापक रामनिवास यादव ने बताया कि हम लोग जब सुबह 9:00 बजे विद्यालय पहुंचे तो विद्यालय के मुख्य गेट पर ताला जड़ा हुआ था और दर्जनों पशु अंदर थे एवं गांव वाले बच्चों एवं अध्यापकों को अंदर प्रवेश नहीं करने दे रहे थे।हमने सुरक्षा की दृष्टि से बच्चों को घर वापस भेज दिया और हमारे समस्त सहायक अध्यापक व शिक्षामित्र विद्यालय पर पूरे दिन उपस्थित रहे। ग्रामीणों में दिनेश यादव,झारखंडेय राय,रिवेन्ज राय, गुड्डू,ज्ञानेंद्र,चमन, राय निहाल,संतोष, सर्वेश राय ,रविंद्र,राजेंद्र आदि ने शासन प्रशासन से फसलों को बचाने के लिए छुट्टा पशुओं की तत्काल व्यवस्था करने की मांग की है।
और नया पुराने