महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार योजना के तहत बनी सी,सी, रोड का लोकार्पण फीता काटकर जिलाधिकारी द्वारा किया गया।

मनोज चतुर्वेदी ब्यूरो प्रभारी सगड़ी आजमगढ़।

आज़मगढ़।

सना सुबहान खान ग्राम प्रधान अंजान शहीद द्वारा बनवाए गए सी,सी, रोड का लोकार्पण जिलाधिकारी ने किया ।

महोत्सव की तैयारियों को देखते हुए 20 साल तक विवादित रहा मौलाना आजाद इंटर कॉलेज रोड का लोकार्पण फीता काटकर किया गया।

सगड़ी।
सगड़ी तहसील क्षेत्र में स्थित मौलाना आजाद इंटर कॉलेज का रोड 20 सालों से विवादित चल रहा था। तहसील महोत्सव को लेकर जिलाधिकारी के निर्देशन में उप जिलाधिकारी सगड़ी द्वारा दोनों पक्षों को बुलाकर समस्या का समाधान निकाला गया और मौके पर  कांनूगो व लेखपाल को बुलाकर पैमाइश कराकर रोड के निर्माण के लिए अंजान शहीद की ग्राम प्रधान सना सुबहान खान को निर्देशित किया कि तहसील महोत्सव के पहले सी,सी, रोड बनकर तैयार हो जाना चाहिए।

ग्राम प्रधान द्वारा सी,सी, रोड का निर्माण महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत 79×4 मीटर का निर्माण लागत 3,88,695 रुपये की लागत से सी,सी, रोड का कार्य मुख्य सड़क से मौलाना आजाद इंटर कॉलेज तक रोड का निर्माण कार्य कराया गया जिसका लोकार्पण नागेंद्र प्रसाद सिंह जिलाधिकारी आजमगढ़ व उप जिलाधिकारी सगड़ी राघवेंद्र सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान सना खान व पूर्व ग्राम प्रधान सुबहान खान, रिजवान अहमद, अब्दुल देयान चिश्ती, आलोक राय, मिर्जा आरिफ बैग, मिर्जा अरफात बैग,मोहम्मद साहेदीन, सीमा श्रीवास्तव सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।
और नया पुराने