तहसील महोत्सव से बच्चों को निखरने का सुनहरा मौका है : जिलाधिकारी

मनोज चतुर्वेदी ब्यूरो प्रभारी सगड़ी आजमगढ़।

आज़मगढ़।

सगड़ी।
सगड़ी महोत्सव 2019 के अन्तर्गत तहसील सगड़ी क्षेत्र के मौलाना आजाद इण्टर कालेज अंजान शहीद में आयोजित सगड़ी महोत्सव के इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा कलाकार को शाल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि में व्यक्तिगत रूप से तथा जिलाधिकारी संस्थान की तरफ से सभी स्वतन्त्रता सेनानियों का ऋणी है। स्वतन्त्रता सेनानियों के त्याग तथा बलिदान के कारण ही हमें आजादी प्राप्त मिली है।
जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आजमगढ़ की धरती शिल्पियों, क्रांतिकारियों, विरांगनाओं तथा साहित्यकारों की है। उन्होने कहा कि हमारे जनपद की बहुत सी लोक विधाएं लुप्त होती जा रही है। जिसमें कहरवा, धोबिया, चैता, फाग, जांघिया, सोहर आदि है। आज हम सभी को इस तरह के कार्यक्रम को कराते रहने की जरूरत है। जिलाधिकारी ने कहा कि आजमगढ़ महोत्सव को तहसील स्तर पर कराने का उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों के प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयां के छात्र/छात्राओं को मंच मिल सके तथा उनके अन्दर की प्रतिभा सामने आ सकें। इससे बच्चों को निखरने का अवसर मिलेगा। 
सांस्कृतिक/लोक विधाओं को जानने की जरूरत है।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि आजमगढ़ की थीम सांग सगड़ी निवासी मनोज यादव द्वारा तैयार किया गया है।
इस अवसर पर सगड़ी के छात्राओं द्वारा कहरवां, पवरियां, प्राथमिक विद्यालय के छात्रों द्वारा मलखम्ब की प्रस्तुति की गयी जो अन्यन्त ही मनमोहक रहा तथा आम जनता  देखकर भाव-विभोर हो गयी। 
इसी के साथ ही सगड़ी महोत्सव में मेंहदी, चित्रकला, रंगोली प्रतियोगिता, समूह गायन/नृत्य, छात्र संसद, अन्ताक्षरी, नुक्कड़ नाटक व लोकनृत्य आदि का कार्यक्रम किया गया।
इस अवसर मुख्य रूप से राघवेंद्र सिंह उप जिलाधिकारी सगड़ी, तहसीलदार हेमंत कुमार गुप्ता, नायब तहसीलदार विनय प्रभाकर, मयंक मिश्रा, मिर्जा अरफात बेग, सुबहान खान, डॉक्टर अमरीक सिंह,मोहम्मद अशरफ, हरिचन्द्र यादव, राकेश यादव, प्रमोद यादव, कार्यक्रम का संचालन सीमा भारती ने किया।
और नया पुराने