मनोज चतुर्वेदी ब्यूरो प्रभारी सगड़ी आजमगढ़।
आज़मगढ़।
सगड़ी।
सगड़ी महोत्सव के दौरान माध्यमिक के छात्र छात्राओं के द्वारा लोक नृत्य व लोक गायन मैं विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया छात्र छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों का मनमोह लिया इस दौरान विद्यालय के कलाकारों के द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई।
समूह नृत्य में मौलाना आजाद इंटर कालेज प्रथम रहा वहीं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अजमतगढ़ द्वितीय, माध्यमिक स्तर पर समूह गायन में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अजमतगढ़ प्रथम रहा। गांधी इंटर कॉलेज मालटारी द्वितीय रहा। महाविद्यालय स्तर पर समूह नृत्य में केएन सिंह महिला पीजी कॉलेज जीयनपुर प्रथम रहा। वही गायन में मथुरा राय पीजी कॉलेज मालटारी प्रथम रहा।
छात्र संसद में मालटारी का दबदबा रहा वही रंगोली व चित्र कला प्रतियोगिता में भी छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
वही लगे हुए स्टालों पर जमकर स्थानीय लोगों ने खरीदारी की साथ ही स्वास्थ्य व कृषि और आजीविका मिशन के तहत लगाए गए स्टालों से लोगों ने जानकारी ली।
कबड्डी में अजमतगढ़ खंड शिक्षा क्षेत्र का रहा दबदबा।
सगड़ी।
सगड़ी महोत्सव के दौरान कबड्डी के खेल में अजमतगढ़ खंड शिक्षा क्षेत्र का दबदबा रहा महाविद्यालय स्तर पर तीनों खंड शिक्षा क्षेत्र में रामनरेश पीजी कॉलेज चेन्नईपुर अजमतगढ़ प्रथम रहा वही बाबा नैपाल दास महाविद्यालय लाटघाट द्वितीय रहा। इंटर तक कबड्डी के खेल में सीपीआरएस इंटर कॉलेज अजमतगढ़ प्रथम रहा वही छतरपुर अजमतगढ़ द्वितीय रहा।