सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण का शुभारंभ।

मधुबनी।

नेहरु युवा केन्द्र शिवहर इकाई द्वारा प्रखंड क्षेत्र के गढवा टोले  में रामवालक सिंह के यहा पर सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया।
 महिलाओ को स्वरोजगार से जोड़ने को लेकर सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण का उद्बाघाटन दीप प्रज्जवलित कर सुमन कुमार ने किया।
मौके पर सुमन कुमार ने महिला शसक्तीकरण के बढ़ते अभियान पर प्रकाश डालते हुए प्रतिभागियों को कपड़ा काटने व सिलने का गुण से आवगत कराया।
उन्होने कहा कि बेरोजगारी के बढ़ते इस दौर मे सिलाई कढ़ाई का ज्ञान रखने वाले आसानी से रोजगार शुरु कर के अपने परिवार का भरण पोषण कर सकते है।
इस कार्य के प्रति सिर्फ ज्जबा होना चाहिए। प्रशिक्षक सोनाली कुमारी ने बताया कि- महिलाए अपने घर मे भी एक सिलाई मशीन रख कर शुरु कर सकती है। इस कार्य मे कोई ज्यादा पैसा भी नही लगता है।
क्षेत्र मे कई ऐसी महिलाएं हैं, जो अपने घर के कार्य करने के बाद भी अच्छी खासी आमदनी कपड़ा सिलकर करती हैं।
उन्होने कहा कि- अगर इस कार्य से और ज्यादा मुनाफा कमाना है और आगे बढ़ना है, तो बुटीक खोल कर भी हजारो कमा सकती है।
वही 25 प्रशिक्षणार्थियों को संस्था द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया।इस अवसर पर खुशनंदन कुमार, संजय कुमार, हिरा कुमारी, गीता कुमारी एवं अलका कुमारी सहित अन्य लोग शामिल रहे। 

Report: बादल हुसैन

और नया पुराने