मनोज चतुर्वेदी ब्यूरो प्रभारी सगड़ी आजमगढ़।
आज़मगढ़।
संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बैठक कर उपजिलाधिकारी ने दिए दिशा निर्देश।
सगड़ी सभागार में बीएलओ के साथ हुई बैठक और बांटा गया थैला।
सगड़ी।
सगड़ी तहसील के सभागार में संछिप्त मतदाता सूची पुनर्निरीक्षण कार्यक्रम के तहत बीएलओ , सुपरवाइजर के साथ उप जिलाधिकारी सगड़ी रावेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक ।
जिसमें 23 दिसम्बर से 23 जनवरी तक मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत सगड़ी विधानसभा बीएलओ व सुपरवाइजर के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश वह थैला वितरण किया गया जिसमें अपने-अपने मतदान केंद्र पर नवीन मतदाता सूची लोगों को पढ़कर सुनाने के साथ 1 जनवरी 2020 तक 18 वर्ष पूरी करने वाले नये मतदाता बनाने और साथ ही डबल नाम व मृतक और दो स्थानों पर मतदाता के नाम बी एल ओ के द्वारा नाम हटाने का कार्य करने के दिशा निर्देश दिए गए कार्यों की प्रगति रिपोर्ट और मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में आ रही परेशानियों के बारे में भी जानकारी ली गई तथा उन्हें कैसे दूर किया जाए उसके बारे में बताया गया और एप के माध्यम से कैसे आनलाइन करना है की संछिप्त ट्रेनिंग भी दी गयी । तहसीलदार हेमंत कुमार गुप्ता ने चेतावनी देते हुए कहा कि विशेष रुप से 29 दिसंबर 5 जनवरी व 12 जनवरी को मतदान केंद्र पर सभी बीएलओ उपस्थित रहकर कार्य करेंगे और विशेष रूप से महिला मतदाता जो 18 वर्ष से ऊपर हैं। उनका नाम मतदाता सूची में शामिल करने की चेतावनी दी गई।
इस कार्यक्रम में जो भी बीएलओ या जिनकी ड्यूटी लगी है।अगर कोई लापरवाही करते पाए जाएंगे तो उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही की जाएगी । इस अवसर पर मुख्य रूप से सगड़ी विधान सभा के समस्त कानूनगो, , सुपरवाइजर तथा समस्त बूथ लेबल अफसर.उपस्थित थे ।