कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे पूरा परिवार रहने को मजबूर।

मनोज चतुर्वेदी ब्यूरो प्रभारी सगड़ी आजमगढ़।

आज़मगढ़।

दर-दर भटक रही पीड़िता जिलाधिकारी से लगाई गुहार।

विपक्षियों के द्वारा पुलिस के सहयोग से निर्माण कार्य रोकने का आरोप।

सगड़ी। 
सगड़ी तहसील क्षेत्र की भरौली गांव निवासी इंदु देवी अपने पूरे परिवार के साथ कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर हैं।
घर के निर्माण को लेकर दर-दर भटक रही पीड़िता ने जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह से प्रार्थना पत्र देखकर गुहार लगाई  आरोप लगाया कि पुश्तैनी मिट्टी के मकान पिछले वर्ष बरसात के मौसम में गिर जाने के उपरांत इस वर्ष केसीसी लोन लेकर पुराने घर पर ही नव निर्माण करा रही थी कि श्री राम पुत्र बालचंद, संदीप सुनील पुत्र राम कुंवर, शैलेंद्र शिव कुमार पुत्र गण राधे आदि लोगों के द्वारा पुलिस प्रशासन के सहयोग से निर्माण कार्य रोक दिया गया।
वही जीयनपुर कोतवाल ने बताया कि कोर्ट से रास्ता निर्माण का आदेश इनके विपक्षियों के द्वारा लाया गया है।
20 दिनों से इंदु देवी (50)के निर्माण कार्य रुक जाने से इनकी पुत्री चंदा (21)पुत्र संदीप (19)विराट (6)सत्यम(4) व लालमति (45)सूरज (15)नेहा (12)सहित खुले आसमान में कड़ाके की ठंड मैं रात को सोने के लिए मजबूर हैं। जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर राजस्व पुलिस बल के साथ न्याय की गुहार इंदु देवी ने लगाई।
और नया पुराने