कैम्प लगाकर 1200 लोगो मे आयुष्मान कार्ड वितरित ।

मनोज चतुर्वेदी ब्यूरो प्रभारी सगड़ी आजमगढ़।

आज़मगढ़।

जीयनपुर के 11 वार्डो में 1200 लोगो को कार्ड का किया गया वितरण।

जनसेवा के माध्यम से कार्डो को क्रियाशील किया गया।

 सगड़ी।
सगड़ी तहसील क्षेत्र के जीयनपुर नगर पंचायत के ग्यारह वार्डो में शनिवार को सुबह 10:00 बजे से 4:00 बजे तक जीयनपुर सीएचसी द्वारा अधीक्षक डाक्टर संजय वर्मा के नेतृत्व में कैंप लगाकर पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान योजना के तहत कुल 1200 लोगों को आयुष्मान योजना के तहत कार्ड का वितरण किया गया एवं उन्हें जनसेवा एव लोकबाड़ी केंद्र से ऑनलाइन क्रियाशील कर लोगों को कार्ड के बारे में पूरी जानकारी दी गई। जिसे लेकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे और लोगों ने सरकार के इस योजना की भूरी भूरी प्रशंसा की।
वही नगर क्षेत्र में कैंप का आयोजन इस उद्देश्य से किया गया था कि लोगों को कार्ड के बारे में जानकारी मिल सके।जिससे आम लोगों को सरकारी योजना का  स्वास्थ्य लाभ व परिवार की दवा आदि के लिए किया जा सके। वही इस योजना के तहत यह भी जानकारी दी गई कि इसके लिए आपको कहीं पर भी  किसी अस्पताल पर एक रुपये नहीं देना है जो सरकार द्वारा चिन्हित किए गए हैं। उन अस्पतालों पर निशुल्क इलाज 500000 पांच लाख रुपये तक किया जा सकता है। इस संबंध में डॉ संजय वर्मा अधीक्षक सीएचसी जीयनपुर ने बताया कि कार्ड को वितरण के लिए सीएमओ डॉक्टर ए के मिश्रा द्वारा निर्देशित किया गया था कि कैंप लगाकर गरीब लोगों के व पात्र लाभार्थियों के कार्डों को वितरित किया जाय जिससे लोगों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। इस दौरान डॉक्टर संजय वर्मा,डॉ राजीव वर्मा,बाबू दीपक कुमार,मनीष कुमार,शमीम खान,अभय कुमार, रामशरन यादव आदि रहे।
और नया पुराने