दबंगो ने गिराई बाउंड्री वाल पुलिस ने दोनों पक्षो को बुलाया कोतवाली।

मनोज चतुर्वेदी ब्यूरो प्रभारी सगड़ी आजमगढ़।

आज़मगढ़।

सगड़ी।
सगड़ी जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जमीन हरखोरी धनछुला गांव में शनिवार को सायं 3:00 बजे लगभग राम प्रसाद यादव पुत्र स्वर्गीय राम रूप यादव एवं सुभाष यादव पुत्र रामा के बीच आबादी के जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है। जिस पर गांव के लोगों ने पंचायतन दोनों लोगों का हिस्सा निर्धारण कर विवाद को समाप्त कराया था।मौके पर दोनों पक्षों ने दीवाल आदि निर्माण कियज चुका है । जिसे लेकर राम प्रसाद द्वारा दीवाल का निर्माण किया जा रहा था पर बार-बार विवाद करने के कारण रामप्रसाद दीवानी में वाद दायर कर दिए। जिस पर शनिवार को कमीशन पहुंचा और जमीन की पैमाइश करने लगा उसी दौरान सुभाष पक्ष के लोगों ने दीवाल को कई जगह से गिरा कर क्षतिग्रस्त कर दिया। जिस पर जीयनपुर कोतवाली के एसआई हरेंद्र यादव एवं 100 नंबर पहुंची दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला को शांत कराया।उसके उपरांत किसी को भी किसी प्रकार का निर्माण आदि करने से मना करते हुए दोनों पक्षों को कोतवाली में प्रस्तुत होने का निर्देश दिया ।इसके पूर्व में भी राम प्रसाद द्वारा जीयनपुर कोतवाली में तहरीर दी जा चुकी है पर पुलिस आकर दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर पंचायत का फरमान मारने का निर्देश देकर चली गई थी ।पर पीड़ित बार-बार कोतवाली का चक्कर लगाने में लगा हुआ है और विपक्षियों द्वारा दबंगई की जा रही है इस संबंध में जीयनपुर कोतवाली में तहरीर दी गई है पर अब तक मुकदमा नहीं लिखा गया। हरेंद्र यादव एसआई ने कहा कि दोनों पक्षों को मौके का पालन करने के लिए कोतवाली में रविवार को बुलाया गया है जिससे विवाद को खत्म किया जा सके।
और नया पुराने