मनोज चतुर्वेदी ब्यूरो प्रभारी सगड़ी आजमगढ़।
आज़मगढ़।
बिटिया पैदा होने पर उस घर में होगी सोहर।
जिलाधिकारी की तरफ से उस परिवार को दी जाएगी बधाई पुस्तिका।
2 घंटे आप 7 सत्र में चला प्रशिक्षण।
25 विद्यालयों के अध्यापक व एनएसएस की छात्राएं हुई सम्मिलित।
सगड़ी।
सगड़ी तहसील पर "बधाई हो आपको बिटिया हुई है" आयोजित होने वाले कार्यक्रम के प्रशिक्षण का शुभारंभ जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया ।
जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने संबोधन में कहा कि आज के परिवेश में बिटिया किसी भी क्षेत्र में किसी से कम नहीं है जब भारत आजाद हुआ सन 1951 में महिला साक्षरता 1.96 प्रतिशत रही किंतु 2015 में एनपीआर के अनुसार आज महिला साक्षरता 63 प्रतिशत है।
इस उत्साह पूर्ण माहौल में कक्षा 9 से लेकर स्नातक स्तर तक उन कक्षाओं में हमारे प्रशिक्षित वॉलिंटियर के द्वारा 11 तारीख से लेकर 25 तारीख तक पढ़ाई और तलड़ाई साथ साथ की जाएगी ।
प्रशिक्षण में बेटियों से संबंधित पढ़ाई और अन्य सरकारी योजनाओं सपोर्ट मेकनिज्म की जानकारी दी जाएगी।
इस दौरान प्रशिक्षित वॉलिंटियर्स के द्वारा छोटे-छोटे ग्रुप भी तैयार किए जाएंगे।
बेटी पैदा होने होगी सोहर दी जाएगी पुस्तक।
जिलाधिकारी ने बताया कि वॉलिंटियर्स के द्वारा बधाई हो बेटी पैदा हुई है कार्यक्रम के तहत इस प्रकार का बेटियों में उत्साह पैदा करना है तो उन परिवारों में जहां बेटी पैदा हो 26 जनवरी के उपरांत वहां सोहर बधाई स्वरूप हो और मेरी प्रतिनिधि के द्वारा उन परिवारों को 11 जनवरी को लांच होने वाली पुस्तक जिसमें विभिन्न योजनाओं की जानकारी होगी बिटिया के माता-पिता को दी जाएगी जिससे वह परिवार लाभान्वित हो और बचपन से ही पैदा होने वाली बेटी को मजबूती मिल सके।
बधाई हो बिटिया पैदा हुई है की बनाई गई रोल मॉडल।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत बधाई हो आपको बिटिया पैदा हुई है जिसके अंतर्गत आज 25 विद्यालयों की एक एक शिक्षिका व स्नातक स्तर की एनएसएस की चयनित छात्राओं को तहसील सभागार में प्रशिक्षण दिया गया जिसमें आजमगढ़ जनपद के नोडल अधिकारी बीएल यादव व टीना देसाई के द्वारा 2 घंटे के प्रशिक्षण कार्यक्रम में 7 सत्रों में प्रशिक्षण दिया गया जिसमें सत्र 1 " बेटी खुलकर बोलेगी खामोशी नहीं खेलेगी बेटी पढ़ने जाएगी अपना ज्ञान बढ़ाएगी " सत्र 2 "हमारे सपनों में भी है दम बेटियां नहीं है किसी से कम" सत्र 3 "आओ मिलकर बोले हम बेटी ना बेटों से कम :गीत सत्र 4 " हर बेटी का है अधिकार से हर शिक्षा मान और प्यार" सत्र 5 "घर-घर में ऐसा न्याय पूरे हक बेटी भी पाए" सत्र 6 "अच्छे गांव की क्या पहचान बेटी बेटा एक समान " सत्र 7 "क्यों अंधकार को कोसा जाए अच्छा है एक दीप जलाएं चलाया गया।
इस दौरान सगड़ी तहसील परिसर में गुब्बारे से से सजाया गया वहीं जगह-जगह पंपलेट और स्लोगन लिखे हुए जिनका लोग निरीक्षण कर रहे थे।
दौरान आजमगढ़ नोडल अधिकारी बीएल यादव हिना देसाई उप जिलाधिकारी सगड़ी राघवेंद्र सिंह सगड़ी तहसील दार हेमंत कुमार गुप्ता विनय प्रभाकर डॉ विभा राय अनीता द्विवेदी विजयलक्ष्मी पूनम सिंह अंजना सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में अध्यापिका व छात्राएं उपस्थित रहीं।