पश्चिम बंगाल में अपराध कर सरायमीर में रहा रहे व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार भेजा न्यायालय।

आज़मगढ़।

सरायमीर. स्थानीय थाना पुलिस व पश्चिम बंगाल पुलिस संयुक्त रूप से मुखबिर की सूचना पर पश्चिम बंगाल में अपराध कर सरायमीर में रहा रहे व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरायमीर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पश्चिम बंगाल के थाना विधाननगरी क्षेत्र में धारा 325/307/34 भादवि व 25/27 ए एक्ट व 3/4 ए एस एक्ट जैसा अपराध करके आकर सरायमीर में रह रहा व्यक्ति कस्बा के मवेशी तिराहे पर भागने के फिराक में खड़ा है। मुखबिर से सूचना मिलते ही सरायमीर थाना प्रभारी शेर सिंह तोमर मय हमराह व पश्चिम बंगाल के थाना विधाननगरी के उपनिरीक्षक मिलन दत्ता, ए.एस.आई भोले राय अपने हमराही के साथ मुखबिर के द्वारा बताए गए स्थान पर पहुँच कर संदिग्ध खड़े व्यक्ति को पकड़ पूछताछ की तो वह अपना नाम-पता प्रकाश बरनवाल पुत्र स्व. त्रिपुरारी निवासी टीटागढ़ ए/पी देवी रोड थाना खरदह जनपद नार्थ 24 परगनस पश्चिम बंगाल बताया। उपयुक्त अपराध में गिरफ्तारी के लिए पश्चिम बंगाल के पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को पहचानने के बाद सरायमीर थाने में लाकर लिखा पढ़ी जनपद आजमगढ़ के न्यायालय में पेश किया।

मोहम्मद यासिर सरायमीर
और नया पुराने