सड़क पर लावारिस मृत पड़ा पशु, आसपास के लोग दुर्गंध से परेशान।

आज़मगढ़।

सरायमीर। गौ वंश रक्षा के लिए जहाँ सरकार जोर दे रही है वहीं शासन प्रशासन उसपर लापरवाही बरत रहा है। ज्ञात हो कि गौ वंश के सुरक्षा के मद्देनजर सरकार जगह-जगह गौशाला बनाकर लेखपाल, प्रधान सचिव व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई। कहीं-कहीं गौ रक्षा के नाम कुछ संगठन गाय व बछड़ा ले जा रहे लोगों से मारपीट करने लगते हैं। एक सप्ताह पूर्व शाहगंज आजमगढ़ मार्ग पर खानकाह के पास रोड क्रास करते समय चार पहिया वाहन टक्कर खाकर मरी नील गाय सड़क पर पड़ी-पड़ी सड़ गई। कुत्ते सियार खा समाप्त किये, मंगलवार को पुनः निकामुद्दीनपुर के पास सड़क क्रास करते समय एक घड़होज मर गया और सड़ने के बाद बदबू आने लगी है राहगीरों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। परन्तु सड़क पर लावारिस मरे पशुओं को हटाने व दफन करने के लिए अब तक प्रशासनिक रूप से कोई सामने नहीं आया।

मोहम्मद यासिर सरायमीर 
और नया पुराने