आज़मगढ़।
सरायमीर। ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर बैंकों के बन्द होने से दुकानदार व जरूरतमंद परेशान हाल दिख। ट्रेड यूनियन ने बुधवार को बैंकों, डाकघरों अधिकारी एवं कर्मचारियों अपने कामकाज ठप रखने के लिए आह्वान किया था। जिसको लेकर कस्बा सरायमीर व क्षेत्र के निजी बैंकों को छोड़ सभी बैंक खोले पर हर तरह के कामकाज ठप रखा। वहीं एनआरसी व सीएए को लेकर कुछ राजनीतिक पार्टियों ने भी भारत बन्द का आह्वान किया था जिसपर कस्बा सरायमीर में लगभग सत्तर प्रतिशत दुकानें बंद रहीं।सुरक्षा के मद्देनजर कस्बा व क्षेत्र में पुलिस भ्रमण करती रही।बहुत से लोग बैंक से पैसा निकालने के लिए आए एटीएम मशीन का भी चक्कर लगाए परन्तु बैंक के अधिकारी व कर्मचारी के द्वारा कामकाज ठप रहने की वजह से एटीएम मशीन में भी पैसा नहीं रहा।
मोहम्मद यासिर सरायमीर