मनोज चतुर्वेदी ब्यूरो प्रभारी सगड़ी आजमगढ़।
आज़मगढ़।
साझेदार को दिया कर्ज नही मिलने पर था परेशान ।
जीयनपुर कोतवाली में दी सुसाइड नोट एव तहरीर।
सगड़ी।
सगड़ी जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के भटौली इब्राहिमपुर निवासी प्रमोद प्रसाद रंगवा पुत्र स्वर्गीय रामचंद्र उम्र लगभग 45 साल यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया कंजरा दिलशाद पुर में बिजनेस फैंसी लेटर के पद पर तैनात था। जिसने अपने बलिया सिकंदर पुर निवासी मित्र संतोष पाठक को 360000 रुपये उधार दिया था जो बार-बार मांग रहा था। पर संतोष पाठक पैसा नहीं दे रहा था। जिसके वजह से प्रमोद मानसिक रूप से परेशान रहता था। मंगलवार की देर शाम लगभग 8:00 बजे घर में सल्फास खा ली तबीयत काफी बिगड़ने पर परिजनों को जब जानकारी हुई तो उन्होंने पकवा इनार पर प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर मृतक के बड़े भाई विनोद प्रसाद रंगवा द्वारा जीयनपुर कोतवाली में तहरीर दी गई है। हालांकि उन्होंने कहा कि पहले पोस्टमार्टम कराई जाए उसके उपरांत मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाए। मृतक के दो बच्चे प्रभात 15 साल , लक्की 12 साल एवं 2 साल की निष्ठा एवं पत्नी चंद्रावती देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था।