आज़मगढ़।
सगड़ी।
सगड़ी तहसील के जीयनपुर बाजार में स्थित श्री किएन सिंह महिला पीजी कालेज में डीएलएड बीटीसी प्रथम सेमेस्टर की पढ़ाई कर रही छात्रा ने विद्यालय प्रशासन पर हेराफेरी कर नाम बदलने का आरोप लगाया है।
आपको बता दें कि आजमगढ़ जिले के सगड़ी तहसील स्थित बेरमा गांव निवासी पूजा जायसवाल पुत्री ओम प्रकाश जायसवाल ने मंगलवार को तहसील समाधान दिवस पर पहुंचकर जीयनपुर बाजार स्थित श्री के एन सिंह महिला पीजी कालेज के विद्यालय प्रबंधन पर हेराफेरी करने का आरोप लगाया। पूजा ने बताया कि 2019 की डीएलएड एडमिशन में काउंसलिंग द्वारा उसका श्री के एन सिंह महिला पीजी कालेज जीयनपुर में चयन हुआ था जिसके लिए उसने पूरी फीस शासन द्वारा निर्धारित कोर्स में जमा किया था
और परीक्षा शुल्क व अन्य शुल्क के साथ अपने ड्रेश का पैसा भी कालेज में जमा किया है।
पूजा जायसवाल का आरोप है कि जब 16 मार्च को कॉलेज पहुंची तो कालेज प्रशासन द्वारा बताया गया कि तुम्हारा प्रवेश पत्र नहीं आया है।
और मुझे कालेज से वापस भेज दिया गया,,,
जबकि 23 मार्च से मेरा एग्जाम होना था।, पीड़िता ने बताया कि जब मैंने पता किया तो पता चला कि उसकी जगह पर दूसरी बच्ची का एडमिशन ऐड हो गया है। जिसकी वजह से नाराज पूजा जायसवाल ने मंगलवार को तहसील समाधान दिवस पर पहुंचकर एसडीएम सगड़ी प्रियंका प्रियदर्शी से न्याय की गुहार लगाई है। इस मामले में एसडीएम प्रियंका प्रियदर्शी ने पूजा जयसवाल को जांच कराकर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।