आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
आज़मगढ़ 5 जून -- मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने कोविड-19 के दृष्टिगत जनपद में एल-1 हास्पीटल के रूप में विकसित महामृत्युन्जय डेन्टल कालेज चण्डेश्वर का शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि यहाॅं जनपद आज़मगढ़ के 51 पाॅजीटिव मरीज रखे गये हैं तथा आज 16 नये मरीज यहाॅं पर लाये जा रहे हैं। यह भी अवगत कराया गया कि एल-1 हास्पीटल की कुल क्षमता 250 बेड की है।मण्डलायुक्त द्वारा जनपद के अन्य पाजीटिव मरीजों के सम्बन्ध में पूछे जाने पर अपर निदेशक, स्वास्थ डा. एनएल यादव ने बताया कि शेष मरीज राजकीय मेडिकल कालेज चक्रपानपुर में रखे गये हैं, जिसमें से नाॅन सीरियस मरीजों को यहाॅं शिफ्ट किया जाना है। मण्डलायुक्त श्रीमती त्रिपाठी ने मेडिकल कालेज से नाॅन सीरियस सभी मरीजों को अभी तक शिफ्ट नहीं किये जाने पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व में इस सम्बन्ध में निर्देशित किया जा चुका है, इसके बावजूद शिफ्ट किये जाने का कार्य अधूरा मिलना आपत्तिजनक है। उन्होंने मौके पर ही राजकीय मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य से वार्ता कर वहाॅं पर जनपद के कुल भर्ती मरीजों के सम्बन्ध में जानकारी की तो अवगत कराया गया कि वहाॅं पर आज़मगढ़ के कुल 47 मरीज भर्ती हैं, जिसमें से अधिकांश नाॅन सीरियस हैं। उन्होंने अपर निदेशक, स्वास्थ्य को निर्देशित किया कि सीएमओ के माध्यम से शनिवार की सायं तक सभी नाॅंन सीरियस मरीजों को एल-1 हास्पीटल में अनिवार्य रूप से शिफ्ट कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने आगाह किया कि यदि निर्धारित अवधि में कार्य पूर्ण नहीं कराया जाता है तो सम्बन्धित का उत्तरायित्व निर्धारित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।
मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने निरीक्षण के समय हास्पीटल में साफ सफाई, पेयजल, भोजन आदि की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त पाये जाने पर सन्तोष व्यक्त किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित डिप्टी सीएमओ डा. एके सिंह एवं एल-1 हास्पीटल प्रभारी डा.धनन्जय पाण्डेय को निर्देशित किया कि निरन्तर सतर्क दृष्टि रखी जाय, किसी प्रकार की असामान्य परिस्थिति उत्पन्न होने पर तत्काल उच्च अधिकारियों को अवगत करायें। उन्होंने कहा कि मरीजों हेतु उपलब्ध सुविधाओं का निरन्तर जायजा लेते रहें, जहाॅं भी कमी मिले उसे तुरन्त दूर किया जाय।