पर्यावरण दिवस के अवसर पर रोवर्स रेन्जर्स के नवयुकों ने मण्डलायुक्त को पौधे भेंट किया।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आज़मगढ़ 5 जून -- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शुक्रवार को रोवर्स रेन्जर्स से नवयुवकों द्वारा मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी को पौधे भेंट कर अपने वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की। मण्डलायुक्त ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति नौजवान पीढ़ी में जागरुकता बढ़ी है, जो काफी सुखद अनुभूति है।
उन्होंने कहा कि किसी भी रचनात्मक कार्य मंे नौजवानों की सहभागिता निश्चत रूप से उस कार्य की सफलता की गारण्टी होती है। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण और पर्यावरण को शुद्ध करने में जिस प्रकार से नवयुवकों की दिलचस्पी बढ़ी है उससे हम निकट भविष्य में सुखद परिणाम की आशा कर सकते हैं। उन्होंने रोवर्स रेन्जर्स के नवयुवकों का आहवान किया कि इस पुनीत कार्य में अधिक से अधिक नौजवानों को जोड़े। ज्ञातव्य हो कि विगत दिवस भी एक सामाजिक संस्था के कतिपय नवयुकों द्वारा मण्डालायुक्त को पौधे भेंट कर संस्था द्वारा लक्षित एक हजार पौधे रोपित किये जाने की शुरुआत की गई थी।


और नया पुराने