आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
आजमगढ़ 06 जून -- जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 05 जून 2020 को प्रातः 6ः00 बजे से 06 जून के प्रातः 6ः00 बजे तक कोविड-19 के दृष्टिगत विभिन्न प्रकार की सूचनाएं उपलब्ध करायी जा रही है, जिसके अन्तर्गत गत 24 घण्टे में बस द्वारा कुल 108 प्रवासी मजदूर जनपद आजमगढ़ में आये है। इस प्रकार अब तक कुल 152598 प्रवासी मजदूर जनपद में आये हैं, जिसमें रेल व बसों द्वारा (औपचारिक माध्यम) 98067 व अपने साधन से या अनौपचारिक माध्यम से 54531 प्रवासी मजदूर आये हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि गत 24 घण्टे मे 05 नये कन्टेनमेंट जोन बनाये गये हैा इस प्रकार अब तक जनपद में कुल 53 कन्टेनमेंट जोन घोषित किये जा चुके हैं।
उन्होने बताया कि जनपद में अब तक कुल 149 कोरोना पाजीटिव मरीज पाये गये हैं। जिसमें गत 24 घण्टों में नये 08 कोरोना पाजीटिव केस पाये गये। वर्तमान समय में 97 एक्टिव केस हैं, 49 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं तथा 03 मरीज की मृत्यु हो चुकी है।
जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में 97 कोरोना पाजीटिव एक्टिव मरीज हैं, जिसमें से 75 मरीज को एल-1 अस्पताल (महामृत्यंज डेण्टल कालेज, इटौरा) में भर्ती कर ईलाज किया जा रहा है, 16 मरीज को एल-3 अस्पताल (पीजीआई चक्रपानपुर) में भर्ती कर ईलाज किया जा रहा है। इसी के साथ ही रात्रि में आये नये 08 कोरोना पाजीटिव मरीजों को एल-1 अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है।
उन्होने बताया कि कुल 21 क्वारंटाइन सेन्टर हैं, जिसमें 283 व्यक्ति रूके हुए हैं, एवं सभी कम्युनिटी किचन की व्यवस्था संचालित है। 08 फैसिलिटी क्वारंटाइन सेन्टर में 126 व्यक्ति, 06 इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में 09 व्यक्ति एवं 07 आश्रय स्थलों में 148 व्यक्तियों को क्वारंटाइन किया गया है।
आगे उन्होने बताया कि कुल 120 सैम्पल जांच के लिए भेजे गये हैं। गत 24 घण्टे में 153 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें 08 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पाॅजीटिव व 145 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है एवं अभी भी 496 जांच रिपोर्ट प्रतिक्षारत है।
उन्होने बताया कि एल-1 एवं एल-3 अस्पताल में भर्ती 41 कोरोना पाजीटिव मरीजों का द्वितीय सैम्पल जांच के लिए गोरखपुर लैब में भेजा गया है।