7 लाख रुपए की पुरानी करेंसी के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

थाना जीयनपुर

दिनांक 03.06.2020 को थाना जीयनपुर पुलिस द्वारा सात लाख रूपये की पुरानी करेन्सी जो वर्ष 2016 से प्रचलन से बाहर थी बरामद की गयी थी जिसके सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस एव सम्बन्धित एजेन्सीयो द्वारा जांच की जा रही थी । जिसके उपरान्त दिनांक 04.06.2020 को उपरोक्त बरामद नोटो के सम्बन्ध में थाना जीयनपुर पर मु0अ0सं0-169/20 धारा 419,420 भादवि एवम् धारा 5/7 स्पेसीफाईड बैंक नोट सैसेसन्स आफ लायबिलिटिज (देन दारियो के बैक नोट समाप्ति ) एक्ट 2017 बनाम 1. अंकुर यादव पुत्र रामाश्रय यादव निवासी मकान नं0-451 एलवल थाना कोतवाली जनपद आजमगढ 2. डब्बू पुत्र छेदी राम निवासी मकान नं0-72 एलवल थाना कोतवाली जनपद आजमगढ 3. ज्वाला उर्फ अभिषेक पुत्र बलराम निवासी मकान नं0-100 एलवल थाना कोतवाली जनपद आजमगढ पंजीकृत किया गया । 
पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ प्रो0 त्रिवेणी सिंह के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे अपराध नियंत्रण विषयक अभियान में अभियोग उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त गण अंकुर यादव आदि 03 नफर को  दिनाक 04.06.2020 को समय 16.25 बजे थाना परिसर जीयनपुर से पुलिस अभिरक्षा में लिया गया और आज दिनांक 05.06.2020 को चालान माननीय न्यायालय किया गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

1. अंकुर यादव पुत्र रामाश्रय यादव निवासी मकान नं0-451 एलवल थाना कोतवाली जनपद आजमगढ ।
2. डब्बू पुत्र छेदी राम निवासी मकान नं0-72 एलवल थाना कोतवाली जनपद आजमगढ ।
3. ज्वाला उर्फ अभिषेक पुत्र बलराम निवासी मकान नं0-100 एलवल थाना कोतवाली जनपद आजमगढ।

पंजीकृत अभियोग

1. मु0अ0सं0-169/20 धारा 419,420 भादवि एवम् धारा 5/7 स्पेसीफाईड बैंक नोट सैसेसन्स आफ लायबिलिटिज एक्ट 2017 

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

1. प्र0नि0 श्री गजानन्द चौबे थाना जयनपुर जनपद आजमगढ 
2. वउ0नि0 श्री थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ ।
3. का0 मुकेश सिंह थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ ।
4. का0 विनीत दूबे थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ ।

और नया पुराने