आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
थाना-फूलपुर
दिनांक 03.06.2020 को फेसबुक पर पुलिस सोशल मीड़िया सेल द्वारा एक पोस्ट देखी गयी जिसमें अपील थी कि आजमगढ का एक बच्चा जिसका नाम जय हिन्द है पिछले दो माह से लाकडाउन में पटना के सेल्टर होम में रूका हुआ है कृपया सहायता की जाये । सूचना साझा करने वाले ने अपना मोबाइल नं0 भी लिखा था । मोबाइल नं0 से सम्पर्क कर बच्चे से बात की गयी तो उसके गांव व पिता का नाम पता चला इसके आधार पर जनपद आजमगढ में थाने का पता लगाया गया तो यह जानकारी सामने आई कि इस बच्चे का असली नाम शैलेष कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी ग्राम किठावे थाना फूलपुर जनपद आजमगढ है । जिसकी उम्र करीब 12 वर्ष है कक्षा पाँच तक पढा है । दिनांक 14.03.2020 को गांव में भण्डारे का आयोजन था यह बालक भी उस दिन शाम को उस भण्डारे में अन्य बच्चो के साथ था वही से यह बालक गुम हो गया जिसके आधार पर बालक के पिता राजेश कुमार ने थाना फूलपुर आजमगढ पर मु0अ0सं0-57/20 धारा 363 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया । जिसकी विवेचना थाना स्थानीय पर प्रचलित है ।
फेसबुक पोस्ट के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक आजमगढ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा त्वरित मानवीय सहायता एवम् आवश्यक कार्यवाही हेतू निर्देशित किया गया । निर्देशन के क्रम में जनपदीय सोशल मीडिया सेल आजमगढ द्वारा इस मामले में विशेष रूची लेते हुए थाना स्थानीय के माध्यम से बालक व उसके पिता से तत्काल विडियो कालिंग से वार्ता करायी गयी और थाना स्थानीय से पुलिस टीम गठित कराकर बालक के पिता के साथ आश्रय गृह पटना प्रस्थान कराया गया और पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 05.06.2020 को गुमशुदा बालक को आश्रय गृह (पटना) से सकुशल वापस लाया गया । बालक की बरामदगी के बाद गुमशुदगी के घटनाक्रम के सम्बन्ध में यह जानकारी सामने आई कि बालक घटना के दिन खेल-खेल में बगल के रेलवे स्टेशन खोरासन रोड़ चला गया था । वहाँ एक ट्रेन खड़ी थी, जिस पर बालक कौतुहल वस चढ़ गया और ट्रेन चल पड़ी कुछ देर बाद उसी में सो गया । जब ट्रेन पटना (बिहार) पहुची तो उतर गया जहाँ पटना नगर निगम के कर्मचारियो ने उसे आलमगंज के रैनबसेरा (पटना) में रूकवा दिया और उसे घर तक पहुचाने के लिए फेसबुक पर पोस्ट कर दिया जिसके बाद आजमगढ पुलिस द्वारा बालक को आश्रय गृह (पटना) से लाकर उसके माता-पिता को सुपुर्द किया गया । बालक के माता-पिता करीब ढाई माह बाद अपने बच्चे को पाकर अत्यधिक प्रसन्न हुए और पुलिस टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
बरामदगी
गुमशुदा बालक - शैलेष कुमार पुत्र राजेश कुमार उम्र करीब 12 वर्ष निवासी ग्राम किठावे थाना फूलपुर जनपद आजमगढ ।
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
1. उ0नि0 जावेद अजहर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ ।
2. का0 रवि यादव थाना फूलपुर जनपद आजमगढ ।
3. निरज कुमार थाना फूलपुर जनपद आजमगढ ।