आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
थाना मेहनाजपुर
रविन्द्र यादव पुत्र लखराज यादव साकिन नोनीपुर उर्फ नईकोट थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ ने दिनांक 04.06.2020 को सांय तहरीर प्रस्तुत किया कि उसने अपनी पत्नी श्रीमती कुसुम देवी उम्र 35 वर्ष को बीमारी की हालत में दिनांक 03.06.2020 को माँ पार्वती सेवा सदन सिघौना बाजार थाना मेहनाजपुर में भर्ती किया इस अस्पताल के चिकित्सक क्रमशः शीला चौहान पत्नी शिवचन्द चौहान एवं शिवचंद चौहान पुत्र लोचन निवासी गम नोनीपुर उर्फ नई कोट थाना मेहनाजपुर, जनपद आजमगढ़ है। भर्ती कराने के उपरान्त डाक्टर शीला चौहान एवं शिवचन्द चौहान ने बताया कि तुम्हारी पत्नी के पेट में ट्यूमर है। आपरेशन करना पड़ेगा जिसके लिए उन्होनें मुझसे 35 हजार रूपया भी लिया और थोड़ी देर बाद मुझे बताया कि तुम्हारी पत्नी की मृत्यु हो गयी है। बाद में मुझे पता चला कि ना तो इन डाक्टरों के पास कोई चिकित्सा की डिग्री है और नही इसमें कोई आपरेशन की सुविधा है। परन्तु इन लोगो द्वारा लापरवाहीपूर्ण तरीके से मेरी पत्नी का आपरेशन कर दिया गया। जिसके कारण उसकी मौत हो गयी। आवेदक की प्रस्तुत तहरीर पर थाना मेहनाजपुर में मु.अ.सं. 47 /20 धारा 304 IPC बनाम शीला चौहान और शिवचन्द चौहान पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री त्रिवेणी सिंह ने उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक मेहनगर को निर्देशित किया गया। जिसके तहत आज दिनांक 05.06.2020 को प्रभारी निरीक्षक मेहनाजपुर श्री राजेश कुमार सिंह मय हमराह द्वारा अभियुक्त गण को मुखबीर की सूचना पर उनके निवास सिघौना बाजार थाना मेहनाजपुर से प्रातः 06.00 बजे गिरफ्तार किया गया। जिन्हे मा0 न्यायालय प्रस्तुत किया जा रहा है।
पंजीकृत अभियोग
1. मु.अ.सं. 47 /20 धारा 304 IPC, थाना-मेहनाजपुर, आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. शीला चौहान पत्नी शिवचन्द चौहान नईकोटथाना मेहनाजपुर आजमगढ़ हाल पता सिधौना बाजार थाना मेहनाजपुर आजमगढ़
2.शिवचन्द चौहान पुत्र लोचन चौहान साकिनान ग्राम नोनापुर उर्फ नईकोटथाना मेहनाजपुर आजमगढ़ हाल पता सिधौना बाजार थाना मेहनाजपुर आजमगढ़
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. SHO राजेश कुमार सिंह, थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़
2. का. अनुज कुमार सिंह, थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़
3. का0 अनुपम पटेल, थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़
4. म.का. रंजना सिंह, थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़
5. म.का. रंजना देवी थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़