आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
आजमगढ़ 29 दिसम्बर-- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कालीदास मार्ग लखनऊ से मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत प्रदेश के 21562 लाभार्थियों को आवास निर्माण की कुल लागत रू0 260.65 करोड़ के सापेक्ष प्रथम किस्त रू0 87 करोड़ का आनलाइन हस्तांतरण लाभार्थियों के खाते में किया गया। मा0 मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से जनपद अयोध्या, आजमगढ़, कुशीनगर, जौनपुर, गोरखपुर, रायबरेली, सोनभद्र, वाराणसी, प्रतापगढ़ एवं मिर्जापुर के लाभार्थियों से बातचीत की गयी।
मुख्यमंत्री द्वारा जनपद के एनआईसी आजमगढ़ में वीडिओ कांफ्रेन्सिंग द्वारा मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अनुसूचित जाति/मुसहर वर्ग के लाभार्थी श्रीमती सोनी पत्नी बलेश्वर ग्राम पंचायत गजेन्धरपट्टी भेदौरा विकास खण्ड अहरौला से बातचीत की गयी।
इसी क्रम में एनआईसी आजमगढ़ में प्रमुख सचिव, ग्राम्य विकास विभाग एवं आयुक्त ग्राम्य विकास, उ0प्र0 शासन/नोडल अधिकारी आजमगढ़ के0 रविन्द्र नायक, जिलाधिकारी राजेश कुमार व मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला की उपस्थिति मंे वित्तीय वर्ष 2020-21 में जनपद के 1591 लाभार्थियों के खाते में मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण की प्रथम किस्त की धनराशि आनलाॅइन हस्तांतरण किया गया। जिसमें 1591 लाभार्थियों में 1507 अनुसूचित जाति/मुसहर वर्ग, 66 प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लाभार्थी एवं 18 कुष्ठ रोग से प्रभावित लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के प्रथम किस्त की धनराशि से लाभान्वित किया गया।
इसी के साथ ही लाभार्थियों द्वारा अपने आवास का निर्माण कार्य प्रारम्भ करते हुए आवासों के निर्माण की कार्यवाही एक माह के पूर्व कर लिया जायेगा।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक अभिमन्यु सिंह, डीईएसटीओ आरडी राम, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 जितेन्द्र प्रताप सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।