आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
आज़मगढ़। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की कुलपति माननीय प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है आप प्रोफेसर सुरेंद्र सिंह कुशवाहा की सुयोग्य सुपुत्री हैं जो रांची विश्वविद्यालय रांची और महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के कुलपति रह चुके हैं ।आप एक ऐसे परिवार से संबंध रखती हैं जो भारत में अनूठा है एक परिवार से पिता पुत्र और पुत्री तीनों कुलपति हो ऐसा सिर्फ इसी परिवार में मिला है आप विश्वविद्यालय की आन बान और शान है आज आपने अपनी सुरक्षा गारडो को कंबल वितरित करके मानवता और अपनी गहरी संवेदना का परिचय दिया है ।ज्ञातव्य कि अभी कल ही आपने 200 गरीबों में कंबल वितरित किया है आपकी 8 किताबें हैं 165 शोध पत्र और 90 पी एच डी एवं 89 एमफिल के छात्र देशभर में अपना शैक्षिक योगदान दे रहे हैं।
उक्त बातें डॉ० अखिलेश चन्द्र एसोसिएट प्रोफेसर शिक्षा संकाय श्री गांधी पीजी कॉलेज मालटारी ने कही। आगे उन्होंने कहा कि- मैं वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के समस्त शिक्षकों कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं की तरफ से माननीय कुलपति निर्मला एस मौर्य का आभार व्यक्त करते हैं।