आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
थाना-बरदह
आज़मगढ़। पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण एव वांछित,ईनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी विषयक अभियान के दृष्टिगत उ0नि0 बजरंग कुमार मिश्र मय हमराह का0 हेमन्त कुमार द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति व तलाश वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु तथा मु0अ0सं0 320/2020 धारा 147,353,186,188 भादवि व 3/5 सा.स.नु.नि.अधि. व 7 सीएलए एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्तों की तलाश में ग्राम जिवली इत्यादि स्थानों पर करते हुए ग्राम रवनियां के अभियुक्त जिलेदार यादव पुत्र बद्री यादव ग्राम रवनियां थाना बरदह जनपद आजमगढ़ की गिरफ्तार हेतु उसके घर पर पहुचे तो एक व्यक्ति अपने बरामदे मे बैठा हुआ मिला । पुलिस बल को देखकर भागना चाहा कि हमराही की मदद से जिलेदार यादव उपरोक्त को कारण गिरफ्तारी बताते हुये समय 09.30 बजे गिरफ्तार कर अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।
पूछताछ का विवरण- पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि विना अनुमति के अपने साथियो के साथ सरकारी जमीन पर डा0 भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा रखकर कब्जा करना चाहता था ।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 320/2020 धारा 147,353,186,188 भादवि व 3/5 सा.स.नु.नि.अधि. व 7 सीएलए एक्ट थाना बरदह जनपद आजमगढ ।
गिरफ्तार अभियुक्त
जिलेदार यादव पुत्र बद्री यादव ग्राम रवनियां थाना बरदह जनपद आजमगढ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
उ0नि0 बजरंग कुमार मिश्र मयहमराह का0 हेमन्त कुमार थाना बरदह जनपद आजमगढ ।
नोट-जनपद आजमगढ़ के विभिन्न थानों द्वारा शांति व्यवस्था हेतु कुल 25 व्यक्तियों के विरुद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गई।