नोडल अधिकारी द्वारा गोवंश आश्रय स्थल एवं जिला अस्पताल में बनाये जा रहे कोल्ड चेन सेन्टर का निरीक्षण।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आजमगढ़ 29 दिसम्बर-- प्रमुख सचिव एवं आयुक्त ग्राम्य विकास, उ0प्र0 प्रदेश शासन/नोडल अधिकारी आजमगढ़ के0 रविन्द्र नायक द्वारा पुरानी जेल आजमगढ़ के पिछे स्थित गोवंश आश्रय स्थल एवं जिला अस्पताल में बनाये जा रहे कोल्ड चेन सेन्टर का निरीक्षण किया गया। 
गोवंश आश्रय स्थल के निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी द्वारा पशुओं के चारे, पानी व रहने की व्यवस्था आदि का अवलोकन किया गया।
इसी के साथ ही नोडल अधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि इस गोवंश आश्रय स्थल में जो भी गर्भवती गायें हैं, उनको नियमानुसार जरूरतमंद व्यक्तियों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही उन्होने यह भी निर्देश दिये कि पशुओं को ठंड से बचाने के लिए गोवंश आश्रय स्थल के शेड पर पुआल रखवाना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही जो छुट्टे पशु इधर-उधर घूम रहे हैं, उन्हें गोवंश आश्रय स्थल में रखना सुनिश्चित करंे।
इसी के साथ ही नोडल अधिकारी द्वारा यह भी जानकारी प्राप्त की गयी कि इस गोवंश आश्रय स्थल में एक माह के अन्दर किसी भी पशु की मृत्यु तो नही हुई है। 
कोविड वैक्सीनेशन किये जाने के लिए जिला अस्पताल में कोविड वैक्सीन को सुरक्षित रखने हेतु कोल्ड चेन सेन्टर बनाया जा रहा है। जिसका नोडल अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को कोल्ड चेन के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये एवं कोविड वैक्सीनेशन की तैयारियों को समय से पूर्ण कराने के भी निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी राजेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 एके मिश्रा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ0 वीके सिंह, एसीएमओ डाॅ0 संजय, डीडीओ रवि शंकर राय, ईओ नगर पालिका आजमगढ़ शुभनाथ सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

और नया पुराने