आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
आजमगढ़ 29 दिसम्बर-- जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु एवं व्यापार बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर उद्यमियों द्वारा अवगत कराया गया कि औद्योगिक आस्थान आजमगढ़ में नाली के पानी की निकासी पर अवैध निर्माण करा लिया गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने ईओ नगर पालिका आजमगढ़ को तत्काल अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिये।
इसी के साथ ही उद्यमियों द्वारा मांग की गयी कि औद्योगिक संस्थान सर्फुद्दीनपुर में अराजक तत्वों का जमावड़ा होता है। जिस पर जिलाधिकारी ने एसपी ट्रैफिक को वहाॅ पर पुलिस गश्त बढ़ाने के निर्देश दिये।
जीयनपुर उद्योग व्यापार मण्डल एवं नगर व्यापार मण्डल द्वारा नगर क्षेत्र में खराब सड़कों को ठीक कराने की मांग की गयी। जिस पर जिलाधिकारी ने ईओ नगर पालिका एवं एक्सीयन पीडब्ल्यूडी को अपनी-अपनी सड़कों की मरम्मत कराने के निर्देश दिये।
उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी उद्यमियों एवं व्यापारियों से कहा कि अपनी दुकानों के सामने सामान न रखें एवं ट्रैफिक के संचालन में सहयोग करें। जिलाधिकारी ने सचिव एडीए को सभी माॅल में पार्किंग का संचालन कराने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने अभियान चलाकर प्लास्टिक की थैलियों को जब्त कर कार्यवाही करने के लिए भी संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये।
इस अवसर पर जीएम डीआईसी, डीसी व्यापार कर सहित व्यापारी एवं उद्यमी बन्धु उपस्थित रहे।