आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
आजमगढ़ 29 दिसम्बर-- जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के राईस मिल के मालिकों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी राईस मिल मालिकों को सख्त निर्देश दिये कि जो उनको जो भी धान प्राप्त हुआ है, उसका सीएमआर तुरन्त एफसीआई को प्राप्त करायें, जिससे कि क्रय केन्द्रों से धान की आवक तेज हो तथा सीएमआर भी समय से प्राप्त हो सके।
जिलाधिकारी ने डिप्टी आरएमओ को उन राईस मिल मालिकों के ऊपर कार्यवाही करने के निर्देश दिये, जिनके द्वारा मानक के अनुरूप कार्य नही किया जा रहा है। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित राईस मिल मालिकों पर कार्यवाही करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये।
इस अवसर पर डिप्टी आरएमओ आरपी पटेल एवं राईस मिल मालिक उपस्थित रहे।