आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
थाना- कप्तानगंज
आज़मगढ़: प्रार्थी थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ ने थाने पर आकर लिखित तहरीर दी कि मेरी लड़की नेहा (काल्पनिक नाम) जिसकी शादी किशन तिवारी पुत्र स्व0 आनन्द तिवारी ग्रा0 हरैया थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ के साथ हुयी है। मेरी लड़की जिला अस्पताल आजमगढ़ में संविदा पर नर्स का काम करती है। उसके ससुराल के बगल का अर्जुन यादव पुत्र हनुमान यादव ग्रा0 हरैया थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ जबरदस्ती मेरी लड़की से शादी करना चाहता है जिसके डर से मेरी लड़की मेरे घर पर रह कर ड्यूटी करने आजमगढ़ जाती आती है। दिनाँक 20.10.20 को समय 7.30 AM सुबह मेरी लड़की को मेरा लड़का सावर पाण्डेय मोटर साइकिल से लेकर चला कि समय करीब 7.45 AM सुबह के आस पास मेरा लड़का फोन करके बताया कि अर्जुन यादव 6 आदमी को लेकर पाशीपुर पुलिया के पास स्कार्पियो व मोटर साइकिल से हम लोगो को रोक कर नेहा को जबरदस्ती स्कार्पियो में बैठाकर लेकर भाग गया है। यह सूचना पाकर मै थाना पर आकर सूचना दे रहा हूँ। प्रार्थी की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 184/2020 धारा 366 भा0द0वि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कप्तानगंज पर पंजीकृत हुआ जिसकी विवेचना प्रचलित है।
पुलिस अधीक्षक आजमगढ सुधीर कुमार सिंह द्वारा उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज को निर्देशित किया गया था। जिसके तहत आज दिनांक 22.06.2021 को तलाश वांछित अपराधी व वारण्टी की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में मामूर होकर मुखबीरी सूचना के आधार पर विश्वास करके दबिश देकर उ0नि0 रमेश कुमार पटेल मय हमराहीयान के वांछित अभियुक्त रहीम को समय करीब 08.30 बजे भँवरनाथ चौराहा से गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 184/2020 धारा 366 भा0द0वि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्त
मोहम्मद रहीम पुत्र मोहम्मद शमीम ग्राम बम्हौर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम
उ0नि0 रमेश कुमार पटेल मय हमराह थाना कप्तानगंज जिला आजमगढ़
