Breaking News

अतरौलिया: गोवध अधिनियम में 01 अभियुक्त गिरफ्तार।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

थाना अतरौलिया

आज़मगढ़: पुलिस अधीक्षक आजमगढ सुधीर कुमार सिंह द्वारा वांछित, इनामिया,अवैध शराब बिक्री के अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभिय़ान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सिद्धार्थ व क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर महेन्द्र कुमार शुक्ला व प्रभारी निरीक्षक पंकज पाण्डेय अतरौलिया के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 22.06.2021 को SI गोपाल जी मय हमराह का0 रणविजय के रवाना शुदा रोजनामचा आम तारीखी इमरोजा से बाद देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति /वाहन चेकिंग में कस्बा अतौलिया क्षेत्र में मामूर थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली की मु0अ0सं0 118/20 धारा 3/5A/8गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना अतरौलिया जनपद आजमढ़ से सम्बन्धित अभियुक्त अली हुसैन उर्फ पिल्ला पुत्र इल्ताफ निवासी मेहियापार थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 28 वर्ष मदियापार तिराहे पर कही की फिराक में है। इस सूचना पर विश्वास कर उ0नि0 मय हमराह के रवाना को होकर मदियापार तिराहे पर पहुंचे तो पुलिस टीम को देख कर हड़बड़ा कर भागना चाहा। तभी पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल का प्रयोग कर घेरघार कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये अभियुक्त का नाम पता पूछा गया तो अपना नाम अली हुसैन उर्फ पिल्ला पुत्र इल्ताफ निवासी मेहियापार थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 28 वर्ष बताया। अभियुक्त उपरोक्त को कारण गिरफ्तारी मु0अ0सं0 118/20 धारा 3/5A/8गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम बता कर समय करीब 04.30 बजे हिरासत पुलिस कब्जे में लिया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है। 

पंजीकृत अभियोग

मु0अ0सं0 118/20 धारा 3/5A/8गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थानाअतरौलिया जनपद आजमढ़ 

गिरफ्तार अभियुक्त

अली हुसैन उर्फ पिल्ला पुत्र इल्ताफ निवासी मेहियापार थाना अहरौला जनपद  आजमगढ़

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण

1. उ0नि0 गोपाल जी थाना अतरौलिया आजमगढ़
2. का0 रणविजय थाना अतरौलिया आजमगढ़

और नया पुराने