आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
थाना-जीयनपुर
आज़मगढ़: पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह, पुलिस अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी सगड़ी के आदेश/चलाये जा रहे अभियान वाँछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु उ0नि0 भगत सिंह मय हमराह का0 मूलचन्द, का0 दिव्यराज खरवार, का0 श्रवण गुप्ता के मु0अ0सं0 141/2021 धारा 147/149/323/504/325/506/308/326 भादवि में वांछित अभियुक्तगण की तलाश/गिरफ्तारी हेतु अजमतगढ़ मे मामूर थे कि जरिये मुखविर खास सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगण अपने गाँव बासूपार से जीयनपुर की तरफ आ रहे है कही जाने के फिराक मे है इस सूचना पर विश्वास करके उ0नि0 मय हमराह के मय मुखबिर के अजमतगढ़ से प्रस्थान कर मुबारकपुर मोड़ से थोड़ा पहले पहुँचकर गाड़ी को खड़ा किया जहाँ पर मुखबिर खास द्वारा इशारे से तिराहे के पास खडे तीन व्यक्तियों को दिखाकर की यही वह अभियुक्तगण है हट बढ़ गयाकि पुलिस टीम द्वारा एक बारगी घेरकर उक्त व्यक्तियों को पकड लिया गया। पकडे गये व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम क्रमशः 1. अरविन्द पुत्र लोचन उम्र 25 वर्ष 2. जयभीम पुत्र दुखरन उम्र 28 वर्ष 3. अनिल पुत्र सुद्धू हुलिया उम्र 26 वर्ष निवासीगण बासूपार थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ जिनसे भागने का कारण पूछा गया तो बताये की साहब जो दिनांक 21.05.2021 को जो हमारे गाँव के दो पक्षो मे मारपीट हुई थी। जिसमे हम लोग शादाब पुत्र आजम को बहुत ज्यादा मार दिये थे उसमे पुलिस हमलोगो की तालश कर रही है। जिसमे मे पुलिस से बचने हेतु अपनी रिश्तेदारी मे जा रहे थे कि पता नही आप लोग कहा से आकर हमें पकड लिये। कारण गिरफ्तारी बताकर समय करीब 14.15 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया । अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. अरविन्द पुत्र लोचन उम्र 25 वर्ष
2. जयभीम पुत्र दुखरन उम्र 28 वर्ष
3. अनिल पुत्र सुद्धू हुलिया उम्र 26 वर्ष निवासीगण बासूपार थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 141/2021 धारा 147/149/323/504/325/506/308/326 भादवि
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. उ0नि0 भगत सिंह प्रभारी चौकी इमिलिया थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़
2. का0 मूलचन्द थाना जीयनपुर आजमगढ़
3. का0 दिव्यराज खरवार थाना जीयनपुर आजमगढ़
4. का0 श्रवण गुप्ता थाना जीयनपुर आजमगढ़
