आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
थाना-जहानागंज
आज़मगढ़: अभियुक्तगण द्वारा एक राय होकर पुलिस पार्टी पर कार्य सरकार मे बाँधा डालते हुए जान मारने की नियत से लाठी डण्डा ,राड धारदार हथियार ,कट्टा ,ईट पत्थर ,एंव पेट्रोल एंव आदि घातक अस्त्र शस्त्र से ललकारते हुए जान से मराने की नियत फायर करते हुए पथराव करना एंव वाहन को छतिग्रस्त करना कोविड-19 महामारी के नियमो व धारा 144 सीआऱपीसी का उलन्घन करना एंव मौके पर भय व आतंक पैदा करना आगजनी करने के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय मे मु0अ0स0 99/21 धारा 147/148/149/323/504/506/427/341/332/353/436/336/307/186/188/269/270 भादवि व 7 सीएल एक्ट व धारा ¾ महामारी अधिनियम विरुद्ध 34 नामजद अभियुक्त व 150-200 अज्ञात अभियुक्तगण के पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ सुधीर कुमार सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक जहानांगजं को निर्देशित किया गया जिसक क्रम में दिनांक- 21.06.2021 को उ0नि0 विजय प्रताप सिंह मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र में मामुर थे कि मुखबिर खास द्वारा सूचना मिलने पर मुकदमा उपरोक्त प्रकाश मे आये अभियुक्त इन्द्र प्रताप यादव उर्फ जुगनू पुत्र इश्वचन्द यादव ग्राम कुसरना थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ को दिनांक 21.6.2021 को समय 18.35 बजे छतवारा चौराहे पर दुकान के सामने से गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0स0- 99/2021 धारा 147/148/149/323/504/506/427/341/332/353/436/336/307/186/188/269/270 भादवि व 7 सीएल एक्ट व धारा ¾ महामारी अधिनियम थाना- जहानागंज, आजमगढ़ ।
गिरफ्तार अभियुक्त
इन्द्र प्रताप यादव उर्फ जुगनू पुत्र इश्वचन्द यादव ग्राम कुसरना थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण
उ0नि0 विजय प्रताप सिंह मय हमराह थाना- जहानागंज, आजमगढ़ ।
