आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
थाना कोतवाली
आज़मगढ़: पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराध नियंत्रण व अपराधियो की गिरफ्तारी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज कुमार पाण्डेय तथा क्षेत्राधिकारी नगर निष्ठा उपाध्याय के कुशल पर्वेक्षण व प्र0नि0 कृष्ण कुमार गुप्ता के नेतृत्व में मु0अ0सं0 68/21 धारा 395,342,412 भादवि तथा मु0अ0सं0 72/21 धारा 307/34 भादवि में वांछित चल रहे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु थाना कोतवाली पर अलग –अलग टीम गठित कर अपराध/अपराधीयो की धड़ पकड़ करने हेतु लगातार भ्रमणशील रहकर संन्दिग्ध व्यक्ति / वाहनो की चेकिंग की जा रही थी कि मुखबीर खास की सूचना प्राप्त हुआ जिसके क्रम में -
उ0नि0 विनय कुमार दुबे चौकी प्रभारी पहाड़पुर, उ0नि0 शिवकुमार कुशवाहा चौकी बलरामपुर, मय प्रभारी स्वाट टीम नि0 प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव मय हमराही कर्मचारीगण व कां0 इन्द्रजीत चौधरी, कां0 अमरजीत निषाद, कां0 संजय वर्मा, कां0 अरबिन्द राम, कां0 सुनील कुमार गुप्ता थाना कोतवाली आजमगढ़ की पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 23.6.21 को समय 10.30 pm पर ग्राम हरिहरपुर मोड़ बहद ग्राम बिमटी से 02 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से एक अदद कट्टा 315 बोर, एक अदद जिन्दा व फायरशुदा एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद करते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 185/21 धारा 307 भादवि व धारा 3/ 25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग का विवरण—
1. मु0अ0सं0 185/21 धारा 307 भादवि व धारा 3/ 25 शस्त्र अधिनियम थाना कोतवाली आजमगढ़
गिरफ्तार शुदा अभियुक्त-
1.असहद पुत्र महबुल्ला निवासी सदरूद्दीनपुर रन्नो थाना बक्सा जनपद जौनपुर (10 हजार रुपये का ईनामिया)
2.इस्तेयाक अहमद पुत्र मो0 इसराइल साकिन चौरारी बाजार थाना मड़ियाहु जनपद जौनपुर
बरामदगी माल का विवरण-
एक अदद कट्टा 315 बोर, एक अदद जिन्दा व फायरशुदा एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण –
1.उ0नि0 विनय कुमार दुबे चौकी प्रभारी पहाड़पुर थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़
2.उ0नि0 शिवकुमार कुशवाहा चौकी बलरामपुर थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़
3.कां0 इन्द्रजीत चौधरी, थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़
4.कां0 अमरजीत निषाद, थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़
5.कां0 संजय वर्मा, थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़
6.कां0 अरबिन्द राम, थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़
7.कां0 सुनील कुमार गुप्ता थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़
