आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
आज़मगढ़: अखिल भारतीय प्रगतिशील छात्र मंच द्वारा मौजूदा क्षयग्रस्त स्वास्थ्य पोषण व्यवस्था में मौलिक सुधार के संबंध में अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर बिलरियागंज विकासखंड पर पहुंचकर खंड विकास अधिकारी को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान अखिल भारतीय प्रगतिशील छात्र मंच के कार्यकर्ताओं ने बताया कि- हम लोगों ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर आज राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा है जिसमें हमारी प्रमुख मांगे हैं:-
चिकित्सा संबंधित सभी निजी कंपनियों लैब अस्पतालों व अनुसंधान केंद्रों का राष्ट्रीयकरण किया जाए।
सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत करते हुए सभी नागरिकों को पोषण युक्त निशुल्क भोजन की गारंटी सरकार ले।
देश के प्रत्येक गांव मोहल्लों में सभी स्वास्थ्य सुविधाओं प्रशिक्षित डॉ व पैरामेडिकल स्टाफ युक्त एक मिनी हॉस्पिटल स्थापित किया जाए।
प्रत्येक ब्लॉक डिवीजन जिले के सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में आईसीयू वेंटीलेटर बेड ऑक्सीजन एंबुलेंस की व्यवस्था की जाए।
मंडलीय जिला अस्पतालों में ऑपरेशन थिएटर व ओपीडी को 24 घंटे चलाने की व्यवस्था प्रदान की जाए।
जन आबादी के मानक के अनुसार पर्याप्त मात्रा में प्रशिक्षित डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ अनुसंधान विशेषज्ञ की नियुक्ति बहाल किया जाए।
डिजिटल इंडिया कार्यक्रम और नागरिक सूचना अधिकार के अंतर्गत सभी सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों के आईसीयू व वेंटिलेटर युक्त मरीजों के इलाज की सभी सूचनाएं उनके परिजनों के लिए लाइव किया जाए।
सभी बेरोजगारों को काम दिया जाए और काम ना मिलने तक न्यूनतम ₹20000 प्रतिमाह जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाए।
पर्याप्त मात्रा में जरूरी सुविधाएं प्रदान करते हुए सभी स्कूलों कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में संचालित की जाए। सभी प्रकार के लंबित परीक्षा व उनके परिणामों को पूर्व निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाए।
इस दौरान ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से आनंद कुमार, सुशील कुमार, दिनेश यादव, दुर्गेश यादव, मुकेश यादव, राकेश यादव, राहुल कुमार, आज़ाद यादव, रामाश्रय यादव आदि लोग मौजूद रहे।