Breaking News

माफिया डॉन ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह व अन्य के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

 थाना-जीयनपुर

 उत्तर प्रदेश का टापटेन अपराधी व जनपद आजमगढ़ के कुख्यात आपराधिक माफिया गैंग D-11 का लीडर ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह व अन्य के विरूद्ध कूट रचित दस्तावेज तैयार कराकर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज।

आज़मगढ़: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में दिनांक 24.06.2021 को थाना जीयनपुर आजमगढ़ द्वारा आपराधिक माफिया गैंग D-11 के गैंग लीडर ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह पुत्र रुद्ध प्रताप सिंह निवासी छपरा सुल्तानपुर थाना जीयनपुर आजमगढ़ द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार कराकर धोखाधड़ी से गिरजाशंकर सिंह स्मृति महाविद्यालय की बिल्डिंग पर माँ विद्यावती हौम्यौपैथिक फार्मेसिक कालेज का रजिस्ट्रेशन कराकर घोर आपराधिक कृत किया जा रहा था। मौके पर जाँच से ग्राम – खरास्तीपुर में माँ विद्यावती हौम्यौपैथिक फार्मेसिक कालेज अस्तित्व केवल कागजों पर है। वास्तविक धरातल पर नही है। जो घोर आपराधिक कृत की श्रेणी में आता है। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 170/21 धारा 419/420/467/468/471 भादवि बनाम 08 अभियुक्तगण 1.ध्रुव सिंह उर्फ कुन्टू सिंह 2. शिव प्रकाश यादव 3. बालकरन यादव सचिव, 4. राजेन्द्र यादव (कोषाध्यक्ष),5. शिवेज कुमार सिंह, 6. मनोज सिंह, 7. अभिषेक सिंह, 8. राम करन सिंह एवं हौम्यौपैथिक फार्मेसिक कालेज के पंजीकरण हेतु फर्जी रिपोर्ट लगाने वाली कमेटी के सदस्यों के विरूद्ध पंजीकृत कर, विधिक कार्यवाही की जा रही है।
 नोट- पूर्व में की गयी कार्यवाही-

 1-    ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह की पूर्व में भी रुपए 12,54,11,292 /- की संपत्ति 14 (1) गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त कराई जा चुकी है।

 2-    दिनांक 19.03.2021 को कई थानों के पुलिस बल के साथ आपराधिक माफिया गैंग D-11 के गैंग लीडर ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह पुत्र रुद्ध प्रताप सिंह निवासी छपरा सुल्तानपुर थाना जीयनपुर के अवैध पॉलीटेक्निक की ध्वस्थिकरण की कार्यवाही की गयी थी।

और नया पुराने