Breaking News

तहबरपुर: तीन शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, 02 मोटरसाईकिल बरामद।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

थाना तहबरपुर

आज़मगढ़: पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा जनपद आजमगढ़ को अपराध मुक्त किये जाने के मद्देनजर चलाये जा रहे अभियान वांछित / वारन्टी की गिरफ्तारी व बरामदगी के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ के कुशल निर्देशन मे क्षेत्राधिकारी बूढनपुर के नेतृत्व मे आज दिनांक 25.06.2021 को व0उ0नि0 बसन्तलाल मय हमराह कर्म0गण का0 अखिलेश शाह, का0 रजनीश कुमार, का0 विनोद गुप्ता के थाना स्थानीय से प्रस्थानित होकर देखभाल क्षेत्र तलाश वारण्टी में मंझारी बाजार में मामूर थे, कि उसी समय जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि ग्राम मखदूमपुर मे कुछ नये लड़के इस समय वाहन चोरी करके उस कुछ दिन अपने पास छिपा कर रखने के बाद उसे बेंच देने का कार्य कर रहे है, इस कार्य में अभ्यस्थ हो चुके हैं । कुछ देर के पश्चात चोरी की मोटर साइकिल से तीन लड़के जिनका नाम सन्दीप राजभर, इरेन्द्र राजभर,व रवि राजभर है। अपने घर से जनईगंज बाजार मे आने वाले है। किसी से वाहन की बिक्री करने के सन्दर्भ मे बातचीत करेगें। मुखबिर की सूचना से पुलिस टीम मुखबिर को साथ लेकर ग्राम ओहनी मे स्थित पूर्वांचल ए0सिक्सलेन अण्डर पास के नीचे पहुंचकर संदिग्ध वाहनों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जाने लगी कुछ समय पश्चात एक मोटर साइकिल पर सवार तीन व्यक्ति ग्राम मखदूमपुर की तरफ से आते हुए दिखाई दिये, मुखबिर द्वारा इशारे से बताया गया कि यही तीनों व्यक्ति वाहन चोर हैं और धीरे से पीछे मुड़कर चला गया । वाहन सवारों को नजदीक आने पर रोकने की कोशिश की गयी तो तेजी से वाहन को मोड़ कर पीछे की तरफ भागने का प्रयास करने लगे कि लड़खड़ा कर मोटर साइकिल सहित गिर गये, पुनः उठ कर भागने लगे कि आवश्यक बल का प्रयोग करके सिक्सलेन अण्डर पास के नीचे ही तीनों को पकड़ लिया गया । पकडे गये व्यक्तियों का नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम क्रमशः सन्दीप राजभर S/O विनोद राजभर दूसरे ने अपना नाम इरेन्द्र राजभर s/o चन्द्रबली राजभर तीसरे ने अपना नाम रवि राजभर s/o विष्णुदेव राजभर निवासीगण ग्राम मकदूमपुर थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ बताया । पकड़े गये अपराधियों से वाहन मो0सा0 के बारे पूछा गया तो बताये कि साहब यह मो0सा0 चोरी की है। इसका कागजात हम लोंगों के पास नही है। इस गाड़ी को हम लोग मिलकर दिनांक 17.2.21 को दुर्बासा मन्दिर के पास से चोरी किये हैं। नम्बर हटाकर इस गाड़ी का अभी तक इस्तेमाल कर रहे थे। आज इसे एक व्यक्ति खरीदने के लिए मन्झारी बाजार के पहले जनईगंज के पास आने वाला था। उसी से बेचने के लिए बातचीत करने जा रहा था। कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया । वाहन के आगे पीछे देखा गया तो नम्बर प्लेट लगा हुआ नही पाया गया वाहन हीरो मो0सा0 HF डिलक्स रंग काला जिसका चे0नं0 MBLHAR236H9AO8920 इं0नं0 HA11ENH9A16330 लिखा हुआ पाया गया तत्पश्चात पुनः कड़ाई से पूछताछ करने पर सन्दीप राजभर उपरोक्त द्वारा बताया गया कि वाहन (मो0सा0) चोरी करके कुछ दिन छिपाकर रखने के बाद बेचने का काम हम लोग मिलकर करते हैं तथा यह भी बताये कि साहब मेरे घर पर एक मो0सा0 चोरी की मन्डई में छिपाकर रखी गई है। घर चलकर उस मो0सा0 को भी दे सकता हूँ। सन्दीप, इरेन्द्र तथा रवि को साथ लेकर सन्दीप के घर पहुंचे तो सन्दीप ने अपने घर के बाएं तरफ स्थित मन्डई मे से चद्दर से ढकी हुई एक मो0सा0 पैशन प्रो रंग काला जिसका इं0नं0 HA10ENDGF03478 चे0नं0 MBLHA10AWCF2 आगे का नम्बर पढा नही जा रहा है। अंकित होना पाया गया । वाहन किस स्थान से चोरी किया गया है । उसके बारे में पूछे जाने पर बताये कि साहब स्थान का नाम हम लोगो को नही पता है । अहरौला के आगे से इसे चोरी किया गया था । छिपाकर बेचने के लिए रखे थे सन्दीप द्वारा बताया गया कि साहब चोरी करने के पश्चात चोरी किये गये वाहनों को मैं अपने घर में रखता था तीनो एक साथ मिलकर चोरी करते है । बिक्री होने पर बराबर – बराबर हिस्सा  हम लोग ले लेते है । गलती हो गयी है हम लोगो को माफ करें । अभियुक्तगण का यह कृत्य अन्तर्गत धारा 41/411, 413, 414 भादवि का दण्डनीय अपराध है । कारण गिरफ्तारी बताते हुये वाजाफ्ता बकायदा 10.20 AM बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।

पंजीकृत अभियोग का विवरण

मु0अ0सं0 47/21 धारा 41,411,413,414, भादवि थाना तहबरपुर, जनपद आजमगढ़

गिरफ्तार अभियुक्तगण

1. सन्दीप राजभर पुत्र विनोद राजभर 
2. इरेन्द्र राजभर पुत्र चन्द्रबली राजभर 
3. रवि राजभर पुत्र विष्णुदेव राजभर निवासी गण मखदूमपुर थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़

बरामदगी

1. मो0सा0 HF डिलक्स
2. मो0सा0 पैशन प्रो

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम

1. व0उ0नि0 बसन्त लाल
2. का0 विनोद गुप्ता
3. का0 रजनीश कुमार 
4. का0 अखिलेश साह
5. का0 सर्वेश कुमार

और नया पुराने