Breaking News

महराजगंज: गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम से संबंधित 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

थाना- महराजगंज

आज़मगढ़: वांछित/वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सगड़ी व प्रभारी निरीक्षक गजानन्द चौबेके नेतृत्व में आज दि0 25.06.21 को नि0अ0 विमलेश मौर्या मय हमराह हे0का0 समेरिका यादव, हे0का0 अजय सिंह, का0 सुबाषचन्द यादव, का0 अरविन्द यादव, रि0का0 शुभम कुमार, म0का0 मधुबाला यादव, म0का0 खुशबू सिंह के थाना हाजा से प्रस्थान कर देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित/वारंटी, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन, क्षेत्र गस्त तथा पेंडिंग विवेचना व पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा वाँछित/वारण्टी व जिलाबदर अभियुक्तो की गिरफ्तारी के चलाये गये अभियान के क्रम में क्षेत्र मे मामूर थे कि जरिये मुखबीर खास सूचना मिली कि मु0अ0सं0 65/21 धारा 307, 419, 420, 467, 468, IPC व 3/5(क)/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. लालपत S/O स्व0 रेंगई, 2. श्रीपत S/O रेंगई निवासीगण कोलमोदीपुर PS महराजगंज आजमगढ़ अपने घर पर मौजूद है, मुखबीर खास की सूचना पर निरीक्षक तत्काल कर्मचारी गण व मुखबिर खास के साथ बउम्मीद गिरफ्तारी छिपते छिपाते उनके घर पर आये,  मुखबिर खास दूर से ही घर के बाहर खड़े दो व्यक्तियों की ओर इशारा करके हट बढ़ गया,  पुलिस टीम एकबारगी दबिश देकर चारो तरफ से घेरकर उक्त दोनो व्यक्तियों को मौके पर ही पकड लिये । पकड़े गये व्यक्तियो से बारी बारी नाम पता पूछने पर पहले नें अपना नाम लालपत S/O स्व0 रेंगई व दूसरे ने अपना नाम श्रीपत S/O रेंगई निवासी ग्राम कोलमोदीपुर थाना महराजगंज आजमगढ़ बताया । पकड़े गये अभियुक्तगण मुकदमा उक्त का नामित एवं धारा 307, 419, 420, 467, 468, IPC व 3/5(क)/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम के वांछित अभियुक्त है । उपरोक्त अभियुक्तगणों को कारण गिरफ्तारी से अवगत कराकर समय करीब 07.10 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया। अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।

पंजीकृत अभियोग

मु0अ0सं0 65/21 धारा 307, 419, 420, 467, 468, IPC व 35(क)8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण

1. लालपत S/O स्व0 रेंगई उम्र 50 वर्ष 
2. श्रीपत S/O स्व0 रेंगई उम्र 40 वर्ष निवासीगण कोलमोदीपुर थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

 SHO गजानन्द चौबे के नेतृत्व मेंनि0अ0 विमलेश मौर्या मय हमराह हे0का0 समेरिका यादव, हे0का0 अजय सिंह, का0 सुबाषचन्द यादव, का0 अरविन्द यादव, रि0का0 शुभम कुमार, म0का0 मधुबाला यादव, म0का0 खुशबू सिंह ।

और नया पुराने