आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
थाना दीदारंगज
आज़मगढ़: अभियुक्त द्वारा सन् 2016 में चोरी किया गया था जिसके सम्बन्ध में 193/16 धारा 457/380/411 भादवि थाना बरदह आजमगढ़ पंजीकृत है तथा सन् 2018 में दहेज उत्पीड़न के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर 98/18 धारा 498ए/323/504/506 भादवि व ¾ डी0पी0 एक्ट थाना स्थानीय पर पंजीकृत है।
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी फूलपुर के कुशल नेतृत्व मे व थाना प्रभारी धनराज सिंह के आज दिनांक 23.06.2021 को चौकी प्रभारी मार्टीनगंज उ0नि0 बांक बहादुर मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र में मामुर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि एक व्यक्ति भादो तिराहा मार्टीनगंज पर खड़ा है। जो कही जाने के फिराक मे है। जिसके पास नाजायज तमंचा व कारतूस है इस सूचना पर विश्वास करके पुलिस टीम मुखबिर खास के भादो तिराहा के कुछ पहले रुककर छिपते हुए भादो तिराहे के पास पहुँचे कि कुछ ही दूर से मुखबीर इशारा करके बताया कि साहब जो नीला टीशर्ट पहने व्यक्ति खड़ा है उसी के पास नाजायज तमंचा व कारतूस है मुखबीर इशारा करके हट बढ गया कि जैसे ही पुलिस टीम उक्त व्यक्ति के करीब पहुची खड़ा व्यक्ति हड़बड़ाकर भागने लगा कि पुलिस टीम द्वारा घेरकर भादो तिराहे पर पकड़ लिया गया।। पकड़ गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम मो0 आजमग उर्फ मुकुरी पुत्र अज्जू ग्राम भादो थाना दीदारगंज आजमगढ़ उम्र 25 वर्ष बताया भागने का कारण पूछने पर बताया कि साहब मेरे पास नजायज असलहा था इस लिये आप लोगो को देखकर भागने लगा। पकड़े गये व्यक्ति की जामा तलाशी ली गयी तो एक अदद तमंचा .303 बोर बरामद हुआ तथा एक अदद जिन्दा कारतूस .303 बोर बरामद हुआ। अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0स0 मु0अ0सं0 84/2021 धारा 3/7/25 शस्त्र अधिनियम थाना दीदारगंज, जनपद आजमगढ़ ।
गिरफ्तार अभियुक्त
मो0 आजमग उर्फ मुकुरी पुत्र अज्जू ग्राम भादो थाना दीदारगंज आजमगढ़
बरामदगी
एक अदद तमंचा नाजायज .303 बोर व एक अदद जिन्दा कारतुस .303 बोर बरामद
आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0-193/16 धारा 457/380/411 भादवि
2. मु0अ0सं0-98/18 धारा 498ए/323/504/506 भादवि व ¾ डी0पी0एक्ट
3. मु0अ0सं0-84/21 धारा 3/7/25 आर्म्स एक्ट थाना दीदारगंज आजमगढ़
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण
1. थाना प्रभारी धनराज सिंह मय हमराह थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ
2. चौकी प्रभारी मार्टीनगंजउ0नि0 बांकबहादुर सिंह मय हमराह थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ
नोट-जनपद आजमगढ़ के समस्त थाना द्वारा शान्ति व्यवस्था हेतु कुल 31 व्यक्तियों के विरूद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी है।
